कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, कैमरा मोड्यूल बनाने वाली कंपनी पेट्रोन सैमसंग के लिए एक आईरिस स्कैनर का निर्माण कर रही है.
सैमसंग के आने वाले स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी नोट 7 में जो नया फीचर होने वाला है वह होगा आईरिस स्कैनर. इसके साथ ही फ़ोन में एक फीचर स्टाइलस भी होने वाला है, कोरियन हेराल्ड के अनुसार, कैमरा मोड्यूल बनाने वाली कंपनी पेट्रोन सैमसंग के लिए एक आईरिस स्कैनर का निर्माण कर रही है. इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी नोट 6, errr… 7 इस साल 2 अगस्त को लॉन्च किये जा सकते हैं.
हाल ही में इस फ़ोन को लेकर यूट्यूब पर एक विडियो रेंडर भी पोस्ट किया गया था. और इस रेंडर के अनुसार, फ़ोन में एक USB type-C पोर्ट और मल्टीप्ल सेंसर होने वाले हैं. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि इस आईरिस स्कैनर को फ़ोन के टॉप पर जगह दी जायेगी. यह सेंसर ऐरे के साथ प्लेस किया जा सकता है. बता दें कि नोट 7 ऐसा पहला फ़ोन नहीं होने वाला है जिसमे इस तकनीक का इस्तेमाल किया गया हो, इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 950XL में इस फीचर को देखा गया था.
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में एक पॉवरफुल फ़ोन होने वाला है. हालाँकि कुछ अफवाहों पर गौर करें तो स्मार्टफ़ोन में एक नया स्नेपड्रैगन प्रोसेसर होगा. जो अभी के सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर स्नेपड्रैगन 820 से भी ज्यादा शक्तिशाली होने वाला है. साथ ही बता दें कि इसमें 6GB की रैम भी होने वाली है. बता दें कि इसमें आपको 256GB की इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट में भी आयेगा. फ़ोन में 4200mAh क्षमता की बैटरी होने वाली है और यह IP68 सर्टिफाइड होगा.