Samsung Galaxy M35 Price Drop
सैमसंग की M Series का एक बेहतरीन फोन Samsung Galaxy M35 है। इस समय यह सैमसंग फोन अच्छे खासे डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है। इस फोन को कंपनी ने 2023 में लॉन्च किया था। हालांकि, अब इस समय फोन को डिस्काउंट प्राइस में खरीदा जा सकता है। फोन का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट आपको इस समय सस्ते में मिलने वाला है। हालांकि, सैमसंग के इस फोन को कंपनी ने 19,999 रुपये में लॉन्च किया था, लेकिन इस समय आप इसे केवल और केवल 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। आइए पूरी डील के बारे में जानते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एम35 स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरएंट को कंपनी ने 2023 में 19,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। हालांकि, इस समय इस फोन पर आपको सीधे 6000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Amazon India पर इस फोन को इस सस्ते दाम में सेल किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Vivo X200 के साथ ये हैं मई 2025 में 75000 रुपए के अंदर वाले 5 बेहतरीन कैमरा फोन्स
इस डिस्काउंट के बाद आप फोन को सिर्फ और सिर्फ 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं, यहां आपको 500 रुपए का कूपन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है जिससे डिवाइस की कीमत घटकर 13,499 रुपए रह जाएगी। इसके अलावा फोन पर आपको बेहतरीन बैंक ऑफर और दमदार एक्सचेंज भी दिया जा रहा है। इस समय फोन को सस्ते में खरीदने के लिए आपको Amazon India पर जाना होगा। आइए अब Samsung Phone के स्पेक्स और फीचर आदि के बारे में जानते हैं।
सैमसंग के इस फोन में एक 6.62-इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है, इसका मतलब है कि यह फोन अच्छे खासे स्मूद डिस्प्ले के साथ आपको मिल रहा है। फोन में 8GB तक और 256GB तक स्टोरेज शामिल है। फोन में Exynos 1380 प्रोसेसर भी मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एक 50MP का OIS प्राइमरी कैमर दिया है, इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी है। इसके साथ साथ फोन में आपको एक 13MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिल रहा है। इसमें एक 6000mAh की बैटरी है जो 25W की फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ आती है।
यह भी पढ़ें: फ्री आधार अपडेट का आखिरी मौका! 14 जून से पहले ऑनलाइन बदलें अपनी डिटेल्स, नहीं लगेगा एक भी पैसा