मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफ़ोन सैमसंग गैलेक्सी J5 (2016) और J7 (2016) पेश कर सकती है. पिछले काफी समय इस इन दोनों स्मार्टफोंस के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी है. अब एक ताज़ा खुलासे में इन स्मार्टफोंस के बारे में नई जानकारी सामने आई है.
आपको बता दें कि, इस ताज़ा जानकारी के अनुसार इन दोनों स्मार्टफोंस को ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन मिल गया है. सर्टिफिकेशन के कागज़ातों से इन स्मार्टफोंस के मॉडल नंबर और ब्लूटूथ वर्ज़न का ही पता चला है.
SIG के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी J5 (2016) को SM-J5108 का कोडनेम और गैलेक्सी J7 (2016) को SM-J7108 का मॉडल नंबर दिया गया है. दोनों ही स्मार्टफोंस में ब्लूटूथ V4.1 फ़ीचर होंगे. इसकी जानकारी सबसे पहले जीएसएमएरिना ने दी.
आपको बता दें कि अभी हाल ही मजें सैमसंग गैलेक्सी J7 (2016) स्मार्टफोन का एक नया वेरिएंट जीएफएक्सबेंच (SM-J710x) और गीकबेंच (SM-J710FN) बेंचमार्क साइट पर लिस्ट किया गया था. दोनों ही वेबसाइट द्वारा इस वेरिएंट को एक्सीनॉस प्रोसेसर से लैस बताया गया है. इससे पहले जीएफएक्सबेंच वेबसाइट द्वारा लिस्ट किया गया हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ आता है.
इसके साथ ही लिस्टिंग में जानकारी दी गई थी कि, सैमसंग गैलेक्सी J7 (2016) स्मार्टफोन में 1.7GHz ऑक्टा-कोर कॉरटेक्स A53 प्रोसेसर के साथ 2GB की रैम भी दी गई है. बेंचमार्क साइट पर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर को लिस्ट किया गया था. यह स्मार्टफ़ोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलेगा.
इसके अलावा जीएफएक्सबेंच वेबसाइट ने भी इस स्मार्टफ़ोन के बारे में जानकारी दी थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी J7 (2016)स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद होगी, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल होगा. यह स्मार्टफ़ोन माली-T830 GPU और 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा. इसमें से यूज़र के लिए सिर्फ 11GB उपलब्ध होगी.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 12 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा. दोनों ही कैमरे फुल-HD (1080×1920 पिक्सल) रेजोल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. अन्य फ़ीचर में एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ब्लूटूथ, वाई-फाई, NFC और GPS शामिल हैं.
इसे भी देखें: इन शानदार फ्लैगशिप फोंस के दामों में आई है भारी गिरावट
इसे भी देखें: सैमसंग फ़ोरम में पेश हुए ये शानदार गैजेट्स