भारत की सबसे बड़ी कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Samsung ने आज अपना नया स्मार्टफोन Galaxy F56 5G लॉन्च कर दिया है। यह अब तक का F-सीरीज़ का सबसे पतला स्मार्टफोन है, जिसकी मोटाई केवल 7.2mm है। शानदार डिज़ाइन, प्रीमियम फीचर्स और जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ इस फोन को युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। आइए नए नवेले सैमसंग फोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत और उपलब्धता आदि के बारे में सब कुछ डिटेल में जानते हैं।
Galaxy F56 में 6.7 इंच का Full HD+ sAMOLED+ डिस्प्ले है, जो 1200 निट्स ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके आगे और पीछे दोनों तरफ Gorilla Glass Victus+ का प्रोटेक्शन है। यह दो कलर ऑप्शंस — ग्रीन और वायलेट में आता है। यह स्मार्टफोन Exynos 1480 प्रोसेसर और LPDDR5X रैम से लैस है।
यह भी पढ़ें: 9 एपिसोड वाली हिन्दी सिनेमा की सबसे महंगी वेब सीरीज, पहले ही हफ्ते में रच दिया था इतिहास! आपने देखी?
गैलेक्सी F56 में 50MP का OIS ट्रिपल रियर कैमरा और 12MP HDR फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो हाई-क्वालिटी फोटो और वीडियो लेने में सक्षम है। इसमें 4K 30FPS 10-bit HDR वीडियो रिकॉर्डिंग, बिग पिक्सल टेक्नोलॉजी, और AI आधारित नाइटोग्राफी जैसे फीचर्स शामिल हैं। साथ ही, ऑब्जेक्ट इरेज़र और एडिट सजेशंस जैसे AI टूल्स भी मौजूद हैं। इसमें एक 5000mAh की बैटरी लगी हुई है जो 45W सुपरफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
सैमसंग गैलेक्सी एफ56 में One UI 7 पहले से इंस्टॉल मिलेगा और कंपनी 6 साल के एंड्रॉइड अपडेट्स और सिक्योरिटी अपडेट्स देगी। इसमें Samsung Knox Vault जैसी हाई-लेवल सिक्योरिटी, Now Bar, और Google Gemini इंटीग्रेशन भी है। साथ ही, Samsung Wallet के साथ Tap & Pay सुविधा भी दी गई है।
Galaxy F56 5G दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है:
ग्राहक इसे ₹1556/माह की EMI पर Samsung Finance+ और प्रमुख NBFC पार्टनर्स से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पुराना फोन हो गया है स्लो? तो आज ही अपनाएं ये 5 टिप्स एंड ट्रिक्स, मक्खन सा स्मूद चलने लगेगा थका हुआ फोन