Samsung Galaxy F36 की इंडिया में सेल शुरू, 6 साल तक नहीं होगा पुराना, जानें कीमत और ऑफर्स

Updated on 29-Jul-2025
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy F36 अब सेल में उपलब्ध है और इसे तीन नए कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.

फ्लिपकार्ट पर मिल रहे हैं कुछ खास बैंक ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI की सुविधा भी दी जा रही है.

फोन में लेटेस्ट फीचर्स और लंबी अपडेट सपोर्ट पॉलिसी का दावा किया गया है.

Samsung ने हाल ही में भारत में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy F36 5G लॉन्च किया था, जो आज से फ्लिपकार्ट और सैमसंग इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध है. यह स्मार्टफोन तीन आकर्षक रंगों: Coral Red, Luxe Violet और Onyx Black में आता है, जिनमें से सभी में लेदर फिनिश बैक पैनल दिया गया है, जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है. फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया गया है. आइए इसकी कीमत और इंट्रोडक्ट्री ऑफर्स जानते हैं.

Flipkart पर आकर्षक बैंक ऑफर्स

सैमसंग गैलेक्सी F36 का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला मॉडल 17,499 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है. इसे फ्लिप्कार्ट से खरीदने वाले ग्राहक कई तरह के बैंक ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 4000 रुपए तक का 5% का कैशबैक मिल रहा है. वहीं, डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 750 रुपए तक का कैशबैक उपलब्ध है.

अगर आप Paytm UPI से भुगतान करते हैं तो आपको 10 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक भी मिल सकता है. इसके अलावा, कंपनी बिना डाउन पेमेंट के नो-कॉस्ट EMI का भी विकल्प दे रही है, जिसमें ग्राहक सिर्फ 1,945 रुपए प्रति माह की किस्त पर फोन खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रग-रग में जज्बा भर देने वाली 5 मस्ट-वॉच फिल्में और सीरीज, आखिरी वाली की IMDb रेटिंग 8

स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

गैलेक्सी एफ36 में 6.7 इंच का sAMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. डिस्प्ले को मजबूती देने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ की प्रोटेक्शन दी गई है. फोन में Samsung का अपना ऑक्टा-कोर Exynos 1380 प्रोसेसर दिया गया है. फोन को लंबे समय तक ठंडा रखने के लिए इसमें वेपर चैंबर थर्मल कूलिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है.

सैमसंग गैलेक्सी एफ36 में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा शामिल है. इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

यह स्मार्टफोन एंड्राइड 15 पर आधारित One UI 7 के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि गैलेक्सी F36 5G को 6 जनरेशन तक एंड्राइड OS अपडेट और 7 साल तक सिक्योरिटी पैच मिलते रहेंगे. Galaxy F36 5G में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.3 और GPS का सपोर्ट है.

यह भी पढ़ें: 2025 में साउथ की इस क्राइम थ्रिलर ने मचाया तहलका, सस्पेंस ऐसा कि पल भर भी नहीं हटा पाएंगे नज़र, IMDb रेटिंग 7.3

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :