Samsung Galaxy F17 को लेकर अहम जानकारी लीक, लॉन्च से पहले आ गई स्पेक्स और प्राइस की डिटेल्स

Updated on 01-Sep-2025

सैमसंग की बजट Galaxy F-सीरीज़ अब और विस्तार करने जा रही है और शुरुआती लीक से पता चलता है कि नया Galaxy F17 5G दरअसल Galaxy A17 5G का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है। फीचर्स लगभग वही होंगे, लेकिन यह भारत के वैल्यू-फ्रेंडली यूज़र्स को ध्यान में रखकर उतारा जाएगा।

लीक के मुताबिक, इस फोन में 6.7-इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और खरोंचों से बचाव के लिए Gorilla Glass Victus दिया जाएगा। प्रोसेसिंग के लिए इसमें Exynos 1330 चिपसेट होगा, जिसे 4GB या 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP प्राइमरी लेंस OIS के साथ, 5MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो लेंस शामिल होगा। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 13MP फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। पावर के लिए इसमें 5,000 mAh बैटरी होगी, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। हालांकि, चार्जर बॉक्स में न मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: एक इंजेक्शन और पलक झपकते ही लड़कियां पड़ जाती हैं काली.. बेहद खतरनाक है साउथ की ये लेटेस्ट सस्पेंस थ्रिलर, पहले 10 मिनट में ही भूल जायेंगे ‘महाराजा-दृश्यम’, IMDb रेटिंग भी जबरदस्त

ड्यूरेबिलिटी के लिहाज से इसमें IP54 रेटिंग होगी जो पानी और धूल से सुरक्षा देती है। फोन की मोटाई करीब 7.5mm बताई जा रही है। सॉफ्टवेयर फ्रंट पर यह फोन Android 15 पर आधारित One UI 7 पर चलेगा। साथ ही सैमसंग अपनी इंडस्ट्री-लीडिंग 6 साल की OS और सिक्योरिटी अपडेट्स की गारंटी भी देगा।

कीमत कितनी होगी

लीक में दावा किया गया है कि 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत ₹14,499 और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत ₹15,999 होगी। यह F-सीरीज़ का फोन है, इसलिए इसकी सेल Flipkart पर होने की संभावना है।

कुल मिलाकर, Galaxy F17 5G भरोसेमंद हार्डवेयर और स्मार्ट पोज़िशनिंग का मिश्रण लगता है। जो खरीदार Galaxy A-सीरीज़ पर नज़र गड़ाए हैं और कम दाम में वैसा ही क्वालिटी एक्सपीरियंस चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Vivo V40e की कीमत धड़ाम! Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिल रही 7 हजार की तगड़ी छूट, देखें डील

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :