#image_title
Samsung भारत में अपनी Galaxy F-Series के नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने इस फोन को अभी हाल ही में Flipkart के माध्यम से टीज किया था। हालांकि, Flipkart Listing में इस फोन का नाम सामने नहन आया है, लेकिन इंटरनेट पर चल रही खबरें कहती है कि यह आगामी फोन Galaxy F16 सकता है। इसे कंपनी F-Series में नए फोन के तौर पर ला सकती है। इस फोन को कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पहले ही देखा जा चुका है। इस फोन को सैमसंग इंडिया की वेबसाईट पर देखा जा चुका है। वेबसाईट पर एक सपोर्ट पेज पर फोन को देखा जा चुका है, कहाँ इसका मॉडल नंबर SM-E-166p/DS के तौर पर देखा जा सकता था। इसके अलावा इस फोन को कई सर्टिफिकेशन साइट और बेंचमार्क वेबसाईट पर भी देखा जा चुका है। आइए अब जानते है कि इस फोन को लेकर क्या नया सामने आया है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Flipkart ने एक माइक्रोसाइट बनाकर सैमसंग के नए फोन के बारे में कुछ जानकारी दी थी। हालांकि यहाँ लिस्टिंग में केवल F टैगलाइन को ही देखा जा सकता था। इसे यह भी संकेत मिलता है कि Galaxy F Series में कंपनी एक नए फोन को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, यहाँ से फोन के नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। कुछ लीक आदि कहते हैं कि यह फोन Galaxy F16 हो सकता है।
सैमसंग इंडिया वेबसाईट से जानकारी मिलती है कि इस फोन में आपको वाई-फ़ाई डुअल बैंड सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इस फोन को Geekbench पर भी देखा जा चुका है, यहाँ इस फोन को Galaxy F06 के तौर पर देखा गया था। इस फोन में जो यहाँ नजर आया है, में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट हो सकता है।
आइए अब Galaxy F16 के संभावित स्पेक्स और फीचर्स पर नजर डालते हैं!
Samsung Galaxy F16 की बात करें तो यह Galaxy A16 का ही रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। इस फोन को October 2024 में इंडिया के बाजार में लाया गया था। Galaxy A16 में एक 6.7-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इसमें 8GB की रैम और 256GB स्टॉरिज मिलती है।
Samsung के इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलता है, इसमें एक 50MP का मेन कैमरा, एक 12MP का सेल्फ़ी कैमरा आदि मिलते हैं। फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।
अभी के लिए Samsung Galaxy F16 को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, इस फोन के आने से सैमसंग फोन लाइनअप में आपको ये फोन भी नजर आने वाला है। अभी के लिए ऐसा माना जा रहा है कि यह एक मिड-रेंज फोन होने वाला है, लेकिन आने वाले समय में यह पता चलने वाला है कि आखिर F Series में F16 को ही रिलीज किया जाता है या किसी अन्य फोन को और यह फोन किस प्राइस में आता है।
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!