सैमसंग के C सीरीज के स्मार्टफोंस जल्द ही चीन में लॉन्च किये जायेंगे, इनकी भारत में उपलब्धता के बारे में भी कुछ नहीं कहा गया है.
सैमसंग गैलेक्सी C7 (SM-C7000) स्मार्टफ़ोन स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4GB रैम के साथ एनटूटू पर देखा गया है. सैमसंग के C सीरीज के ये स्मार्टफोंस अब कुछ समय में लॉन्च हो सकते हैं. और कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि इन्हें जल्द ही चीन में लॉन्च किया जाएगा. ये स्मार्टफोंस मेटल बॉडी के साथ लॉन्च किये जा सकते हैं जैसे कि सैमसंग ने अपने A सीरीज के स्मार्टफोंस को लॉन्च किया था. एनटूटू की एक लिस्टिंग बताती है कि इस इन स्मार्टफोंस में 5.5-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले भी होगी.
इसके अलावा, कुछ अफवाहों के माध्यम से कहा जा सकता है कि ये स्मार्टफ़ोन 5.5-इंच की सुपर AMOLED FHD डिस्प्ले के साथ स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4GB की रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा. साथ ही इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ ये एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करेगा. साथ ही बता दें कि इसमें 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होने वाला है. साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी होने वाला है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन के भारत में आने से लेकर इसकी उपलब्धता और कीमत के बारे में अभी कुछ भी जानकारी नहीं है. लेकिन कुछ अफवाहों के माध्यम से कहा जा रहा है कि इसकी कीमत Rs. 30,000 के आसपास होने वाली है. लेकिन यह तभी होगी जब यह भारत में लॉन्च होगा.