सैमसंग ने अपने गैलेक्सी C5 को लॉन्च करने के साथ ही अपना नया स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी C7 भी पेश किया है.
सैमसंग ने अपने गैलेक्सी C5 को लॉन्च करने के साथ ही अपना नया स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी C7 भी पेश किया है. सैमसंग के गैलेक्सी C7 में आपको 2.0 GHz ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर कोर्टेक्स-A53 CPU और एड्रेनो 506 GPU दिया गया है, साथ ही इसमें 5.7-इंच की FHD डिस्प्ले मौजूद है.
इसके अलावा फ़ोन में आपको 4GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप 64GB तक माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से एक्सपैंड भी कर सकते हैं. अगर फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए मौजूद कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 16MP का रियर और 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है. इसके अलावा इसमें आपको 3300mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है. इस बैटरी के साथ आपको क्वाल-कॉम की क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट भी मिल रही है.
बता दें कि स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है. इसके अलावा इसके होम बटन में ही आपको फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है.
इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में आपको वाई-फाई 802.11 a/b/n/ac, 4G LTE, GPS, ब्लूटूथ 4.2 और NFC मौजूद है. अगर कीमत की बात करें तो स्मार्टफ़ोन जो 32GB वैरिएंट का है उसकी कीमत RMB 2,599 है साथ ही अगर आपको 64GB के मॉडल की बात करें तो इसकी कीमत RMB 2,799 है.