Samsung Galaxy A56 5G इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च हुआ था। यह लॉन्च अप्रैल 2025 में हुआ था। यानी अभी केवल 2 ही महीने हुए हैं, और यह डिवाइस देश में ग्राहकों के लिए अभी से डिस्काउंट की कीमत पर उपलब्ध हो गया है। यह तीन मेमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ था जिनमें शुरुआती वेरिएंट 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से शुरू होता है। गैलेक्सी ए56 का यह बेस वेरिएंट भारत में 41,999 रुपए में लॉन्च हुआ था। अब, इसकी कीमत में कटौती कर दी गई है। यह प्राइस कट सीधा सैमसंग की ओर से नहीं आया है। लेकिन यह ऑफर अभी भारत में जरूर उपलब्ध है।
सैमसंग गैलेक्सी ए56 5G का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट अभी अमेज़न इंडिया पर 38,999 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह इसकी 41,999 रुपए की असली कीमत पर सीधे 3000 रुपए की छूट है। साथ ही साथ आपको यहां पूरे 3000 रुपए का कूपन ऑफर भी दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp का नया अपडेट: अब स्टेटस में दिखेंगे विज्ञापन, चैनल्स होंगे पेड, देखें सम्पूर्ण डिटेल्स
इस पर एक अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है। यह अतिरिक्त डिस्काउंट 2000 रुपए का है जो HDFC बैंक और SBI बैंक क्रेडिट कार्ड समेत कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर मिल रहा है। इससे डिवाइस की प्रभावी कीमत कुल 8000 रुपए घटकर 33,999 रुपए पर आ जाएगी।
इतना ही नहीं, यहां एक एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है, जिससे डिवाइस की कीमत पुराने फोन की कंडीशन के आधार पर 36000 रुपए तक और घट सकती है। अगर आपके पास ICICI Amazon Pay कार्ड है, तो आपको 1949 रुपए का कैशबैक मिल सकता है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शंस: ऑसम ग्रेफाइट, ऑसम लाइट ग्रे और ऑसम ऑलिव में खरीदा जा सकता है।
यह स्मार्टफोन A सीरीज का सबसे पतला फोन है। इसमें प्रीमियम ग्लास बैक और एक तगड़ा मेटल फ्रेम है, जो इसे एक बहुत ही प्रीमियम लुक और फ़ील देता है।। यह डिवाइस कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ के साथ आता है और IP67 रेटेड है। यह Exynos 1580 चिपसेट से अपनी पावर लेता है और इसमें एक 15% ज्यादा बड़ा वेपर कूलिंग चैंबर भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें: Apple का सबसे बड़ा अपडेट, iPhone में जल्द आने वाले हैं ये 10 नए फीचर्स, बदल देंगे आईफोन का लुक और लाइफस्टाइल