Samsung Galaxy A55 amazon deal
अगर आप Samsung Galaxy A55 5G खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह समय आपके लिए बेहद खास हो सकता है. Amazon India पर इस स्मार्टफोन पर इस समय लगभग 16,000 रुपये की बड़ी छूट दी जा रही है. सैमसंग की A-सीरीज हमेशा से किफायती दाम में प्रीमियम फीचर्स देने के लिए जानी जाती है और Galaxy A55 भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाता है. मौजूदा ऑफर के साथ यह फोन पहले से कहीं ज्यादा वैल्यू फॉर मनी बन गया है. ऐसे आकर्षक डिस्काउंट आमतौर पर सीमित समय के लिए ही उपलब्ध होते हैं, इसलिए इच्छुक खरीदारों को जल्दी फैसला लेना चाहिए.
भारत में लॉन्च के समय सैमसंग गैलेक्सी ए55 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई थी. अमेज़न पर चल रहे ऑफर के तहत इस फोन पर सीधे 16,000 रुपये की कटौती की जा रही है, जिसके बाद इसकी कीमत घटकर केवल 23,999 रुपये रह गई है. इसके अलावा, ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके 22,750 रुपये तक की अतिरिक्त बचत भी कर सकते हैं, जिससे डील और ज्यादा फायदेमंद हो जाती है.
इसी के साथ, अगर आप Amazon ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको Amazon Pay Balance के तौर पर 719 रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा. इसके अलावा, अगर आप एक बार में पूरी पेमेंट नहीं करना चाहते, तो 844 रुपये से शुरू होने वाले EMI ऑप्शन्स भी उपलब्ध हैं. इतना ही नहीं, इस फोन को आप नो-कॉस्ट EMI पर भी घर ले जा सकते हैं.
फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.6 इंच की FHD+ Super AMOLED स्क्रीन के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है. सैमसंग गैलेक्सी ए55 में Exynos 1480 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy A55 में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी गई है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 5MP का मैक्रो लेंस शामिल है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है. फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी मौजूद है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.