Samsung Galaxy A07 लॉन्च, 6 साल तक रहेगा चकाचक, कीमत भी बेहद कम, जानें फीचर्स

Updated on 25-Aug-2025

Samsung ने A सीरीज में नया स्मार्टफोन Galaxy A07 पेश किया है. यह पिछले साल के Samsung Galaxy A06 का अपग्रेडेड वर्जन है. बजट कैटेगरी में आने वाला यह स्मार्टफोन डिजाइन और फीचर्स दोनों ही मामलों में कंपनी की ओर से एक मजबूत दांव माना जा रहा है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले Helio G99 प्रोसेसर शामिल हैं.

Samsung Galaxy A06 के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A06 में 6.7-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्क्रीन पर वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच है, जिसमें 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है. हार्डवेयर की बात करें तो Samsung ने इस बार Galaxy A07 में MediaTek Helio G85 की जगह Helio G99 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. यह चिपसेट 6nm प्रोसेस पर बना है और बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार किया गया है.

यह फोन Android 15 पर आधारित One UI 7 पर चलता है. खास बात यह है कि कंपनी ने कन्फर्म किया है कि Galaxy A07 को 6 जनरेशन के OS अपग्रेड और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे. यह पहली बार है जब कंपनी ने अपने बजट स्मार्टफोन में इतने लंबे अपडेट सपोर्ट का वादा किया है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं, फ्रंट में 8MP का कैमरा वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए मौजूद है. फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी मौजूद है. इसके अलावा फोन को IP54 रेटिंग मिली है, यानी यह डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट है.

पावर के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. हालांकि, बॉक्स में चार्जर शामिल नहीं किया गया है. कनेक्टिविटी ऑप्शन में डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5.3, GPS और USB Type-C पोर्ट दिया गया है. फोन का वजन 184 ग्राम है और मोटाई 7.6mm रखी गई है, जिससे यह हैंडलिंग में हल्का और स्लिम लगता है.

कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy A07 को फिलहाल इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है. यह फोन ग्रीन, Light Violet और ब्लैक कलर में उपलब्ध है. भारत में इसको जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

  • 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट- Rp. 1,399,000 (लगभग ₹7,530)
  • 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट- Rp. 1,649,000 (लगभग ₹8,880)
  • 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट- Rp. 1,949,000 (लगभग ₹10,490)
  • 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट- Rp. 2,299,000 (लगभग ₹12,380)

लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को फ्री 25W ट्रैवल एडाप्टर, 36GB XL डेटा पैक और Samsung Care+ पर 30% डिस्काउंट (1 से 2 साल के प्रोटेक्शन प्लान पर) मिलेगा. कुल मिलाकर Galaxy A07 उन यूजर्स के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है, जो बजट सेगमेंट में लंबे अपडेट सपोर्ट के साथ अच्छा कैमरा और दमदार बैटरी बैकअप वाला फोन तलाश रहे हैं.

यह भी पढ़ें: YouTube पर बार-बार Ads आने से परेशान? Jio की इस ट्रिक से मिलेगा प्रीमियम वाला मजा, 1 रुपया भी नहीं होगा खर्च

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :