Samsung का धमाका! 12 5G बैंड्स सपोर्ट के साथ सस्ता फोन लॉन्च, 4 साल तक चलेगा टनाटन, जानें कीमत

Updated on 19-Feb-2025

Samsung Galaxy A06 5G भारत में लॉन्च हो गया है. कंपनी के लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच का HD+ डिस्प्ले है. यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 SoC के साथ आता है. Samsung Galaxy A06 5G Android 15 बेस्ड One UI 7 पर काम करता है. कंपनी ने वादा किया है कि इस फोन के साथ 4 बड़े Android अपडेट दिए जाएंगे.

Samsung Galaxy A06 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. आपको बता दें कि इस फोन का 4G वैरिएंट पिछले साल भारत में पेश किया गया था.

Samsung Galaxy A06 5G की कीमत

Samsung Galaxy A06 5G को कंपनी ने तीन वैरिएंट में पेश किया है. इस फोन के बेस मॉडल में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. जिसकी कीमत 10,499 रुपये रखी गई है.

यह भी पढ़ें: मोबाइल को बार-बार चार्ज करने का झंझट होगा खत्म.. 7500mAh बैटरी के साथ आने वाला है iQOO का फोन, देखें संभावित फीचर्स

4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए आपको 11,499 रुपये खर्च करने होंगे. जबकि टॉप मॉडल में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. जिसकी कीमत 12,999 रुपये है. फोन को ब्लैक, ग्रे और हल्के ग्रीन कलर के शेड्स में उपलब्ध करवाया गया है. कंपनी इसके साथ एक ऑफर भी दे रही है. Samsung Galaxy A06 5G खरीदने वाले ग्राहकों को Samsung Care+ के माध्यम से 129 रुपये में एक साल का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर मिलेगा.

Samsung Galaxy A06 5G के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy A06 5G Android 15 बेस्ड One UI 7 पर चलता है. इस फोन के साथ कंपनी चार साल के लिए OS अपग्रेड और सिक्योरिटी अपग्रेड देगी. इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का HD+ की स्क्रीन दी गई है. फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.

यह स्मार्टफोन 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ आता है. रैम प्लस फीचर के साथ इंटरनल मेमोरी की मदद से ऑनबोर्ड रैम को 12GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन के बैक पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

आपको बता दें कि Samsung Galaxy A06 5G में धूल और पानी रेसिस्टेंट के लिए IP54 रेटिंग दी गई है. इस फोन में 12 5G बैंड के लिए सपोर्ट दिया गया है. फोन में 25W वायर्ड चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का तोहफा! डेढ़ रुपये से भी कम में मिल रहा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, वेब-सीरीज और मूवी का है खजाना

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :