Samsung Tri Fold
Huawei ने पिछले साल सितंबर में अपने ट्राई-फोल्ड Mate XT स्मार्टफोन को लॉन्च करके काफी सुर्खियां बटोरी थीं। अब, ऐसा लगता है कि दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी Samsung भी ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन की रेस में शामिल होने की तैयारी कर रही है। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग अपने ट्रिपल-फोल्डेबल फोन को इसी साल पेश कर सकता है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग के डिवाइस को दूसरों से अलग बनाने वाला फ़ैक्ट यह हो सकता है कि यह अलग तरीके से फोल्ड होगा। इससे हैंडसेट फोल्ड होने पर फ्लेक्सिबल स्क्रीन्स को सुरखित रखने में मदद मिलेगी।
कथित तौर पर सैमसंग अपने ट्राई-फोल्ड डिवाइस पर जोरों-शोरों से काम कर रहा है और इसका अनावरण इस साल जुलाई और सितंबर के बीच कर सकता है। यह टाइमलाइन सैमसंग के फोल्डेबल लॉन्च, यानि Galaxy Z Flip और Galaxy Z Fold सीरीज के लॉन्च टाइमफ्रेम से भी मेल खाती है। इसलिए यह ट्राई-फोल्ड इन्हीं फोल्डेबल्स के साथ आ सकता है।
जहां तक ट्राई-फोल्ड के निर्माण की बात है, तो यह दूसरी तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है। इस डिवाइस में 9.9 से 10 इंच तक का एक बड़ा अनफोल्डेड स्क्रीन साइज़ होने की अफवाह है। यहाँ बस एक ट्विस्ट यह है कि इस फोन की उपलब्धता सीमित होगी। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि केवल लगभग 2,00,000 यूनिट्स रिलीज करने की योजना बनाई गई है।
तो हमें सैमसंग का ट्राई-फोल्ड फोन जुलाई में Galaxy Z Flip 7 और Galaxy Z Fold 7 के साथ देखने को मिल सकता है। इस बार सैमसंग अपने Galaxy Z Fold 7 में से डिजिटाइज़र को हटा सकता है, जो संभावित तौर पर इसे Honor जैसे प्रतिस्पर्धियों को टक्कर देने के लिए ज्यादा पतला बनाएगा। आपको बता दें कि ऑनर का Magic V3 एक बहुत ही पतला फोन है।
ट्राई-फोल्ड के साथ-साथ अपकमिंग फोल्ड लाइनअप में Galaxy Z Flip FE के साथ एक नया एडीशन देखने को मिल सकता है, जो कि Exynos 2400e चिपसेट से लैस एक बजट-फ्रेंडली फोल्डेबल होगा।
तो कुल मिलाकर, इस साल Samsung की ओर से चार फोल्डेबल फोन्स लॉन्च होने की उम्मीद है। यह देखना दिलचस्प होगा कि चीजें कैसे रोलआउट होती हैं।