Samsung का यह आगामी स्मार्टफोन Galaxy A9 (2019) हो सकता है जो चार रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा।
इस साल हम ऐसे स्मार्टफोन्स देख चुके हैं जो ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। प्रसिद्ध लीक्स्टर Ice Universe के लेटेस्ट ट्वीट के अनुसार, इस बात को माना जा सकता है कि सैमसंग जल्द ही चार रियर कैमरा से लैस स्मार्टफोन लॉन्च करेगा और इस स्मार्टफोन को यह साल पूरा होने से पहले ही पेश किया जाएगा।
अगर इस ट्वीट को सही माना जाए और डिवाइस को इसी साल लॉन्च किया जाएगा, तो यह Galaxy S सीरीज़ का फ्लैगशिप फोन या Galaxy Note डिवाइस नहीं होगा, क्योंकि पिछले महीन ही Note 9 को लॉन्च किया जा चुका है। अगर Galaxy S और Note लाइन अप को हटा दिया जाए तो यह A सीरीज़ का स्मार्टफोन हो सकता है, जिसका मतलब है कि यह आगामी स्मार्टफोन Galaxy A9 (2019) होगा।
हालांकि, ट्वीट का दूसरा अर्थ यह भी हो सकता है कि डिवाइस के बैक और फ्रंट पर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा। लेकिन ट्वीट के तरीके को देखते हुए उम्मीद ज्यादा है कि यह चार रियर कैमरा के साथ आने वाला डिवाइस होगा।
वर्तमान समय में Huawei का P20 Pro स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। Huawei P20 Pro में मौजूद ट्रिपल कैमरा 40 MP RGB 1/1.7-इंच सेंसर, 20 MP मोनोक्रोम सेंसर और 8MP टेलीफ़ोटो लेंस से लैस है। डिवाइस के फ्रंट पर 24.8MP का कैमरा दिया गया है जो 3D पोर्ट्रेट लाइट इफ़ेक्ट सपोर्ट करता है। यह डिवाइस 360 फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है जो कि सेकंड्स में डिवाइस को अनलॉक कर सकता है।