सैमसंग ने फेस्टिव सीजन को और खास बनाने के लिए अपने Galaxy A56 5G और Galaxy A36 5G स्मार्टफोन्स में नए और आकर्षक रंग पेश किए हैं। अब Galaxy A56 5G शानदार ऑसम पिंक (Awesome Pink) में और Galaxy A36 5G स्टाइलिश ऑसम लाइम (Awesome Lime) रंग में उपलब्ध होंगे। यह बदलाव खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए किया गया है जो त्योहारों के समय एक प्रीमियम लुक और मॉडर्न डिजाइन वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं।
Galaxy A56 5G पहले से ही Awesome Olive, Awesome Light Grey और Awesome Graphite कलर्स में मौजूद है, जबकि Galaxy A36 5G को Awesome Lavender, Awesome Black और Awesome White रंगों में खरीदा जा सकता है। Galaxy A56 5G में मेटल फ्रेम और Corning Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन दिया गया है, जो इसे बेहद स्टाइलिश और टिकाऊ बनाता है।
दोनों स्मार्टफोन्स में 50MP OIS मेन कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड, 5MP मैक्रो और 12MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह कैमरा सेटअप लो-लाइट में भी क्लियर फोटो और ब्लर-फ्री वीडियो कैप्चर करने में सक्षम है।
Galaxy A56 5G को देखा जाये तो इसमें 4nm-बेस्ड Exynos 1580 प्रोसेसर है, जो स्मूद परफॉर्मेंस के लिए बेहतर कूलिंग सिस्टम के साथ आता है। इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है, जो मल्टीटास्किंग और गेमिंग को आसान बनाता है।
इसका 6.7-इंच FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले 1200 निट्स Vision Booster के साथ आता है, जिससे यूजर्स को किसी भी रोशनी में ब्राइट और इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है।
दूसरी ओर Galaxy A36 5G स्मार्टफोन 4nm-बेस्ड Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 15% बड़ा वापर चैम्बर दिया गया है, जो हीटिंग को कंट्रोल करता है। सिर्फ एक बार चार्ज करने पर यह 29 घंटे तक वीडियो प्लेबैक देता है, जो इसे पावर-एफिशिएंट और भरोसेमंद डिवाइस बनाता है।
दोनों फोन में Awesome Intelligence AI Suite दिया गया है, जो रोजमर्रा के कामों को आसान और स्मार्ट बनाता है।
फेस्टिव सीजन में खास ऑफर्स और कीमतें
यह भी पढ़ें: भारत में कब लॉन्च होगा स्टारलिंक? जानें रिलीज़ डेट, प्लान्स, स्पीड, कीमत और अन्य डिटेल्स