Samsung ने आखिरकार अपने एंड्राइड फिल्प फोन Samsung SM-G9298 के बारे में चीन में घोषणा कर दी है. यह स्मार्टफोन चीन में Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड है. अभी चीन में इस फोन के बारे में घोषणा की गई है, अभी ऐसा कोई अनुमान नहीं मिल रहा है जिससे पता चले की कंपनी अन्य ग्लोबल बाज़ार में इसे लॉन्च कर रही है. Samsung ने अभी तक इसकी कीमत और रिलीज़ डेट का खुलासा नहीं किया है. यह फोन केवल काले रंग में उपलब्ध होगा.
यह हाई-एंड एंड्राइड फ्लिप फोन एविएशन-ग्रेड एल्यूमिनियम से बनाया गया है और यह 4.2 इंच 1920×1080 की सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा और इस फोन में 2 डिस्प्ले शामिल होंगी. यह डिवाइस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 क्वैड कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा और 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इस डिवाइस में f/1.7 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, LED फ़्लैश, ऑटो फोकस के साथ और f/1.9 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा और फ़्लैश उपलब्ध है. साथ ही इसमें, 2300mAh की बैटरी उपलब्ध है जो 238 घंटे का स्टैंड बाय टाइम देने का दावा करती है और साथ ही यह फ़ोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है. यह साथ ही कई अन्य फीचर्स के साथ आएगा जैसे सैमसंग पे ऐप्प, सिक्योर फोल्डर, एक मल्टी फंक्शन कंफिग्युरेबल हॉट-की और S वोइस. इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है जो डिवाइस के बेक पर कैमरे के बिलकुल नीचे उपलब्ध है.
कनेक्टिविटी के लिए, सैमसंग के इस फ़ोन में डुअल सिम सपोर्ट 4G, माइक्रो USB पोर्ट, ब्लूटूथ 4.1, Wi-Fi, और GPS/GLONASS उपलब्ध है. सेन्सर्स में अक्सिलिरेशन, फिंगरप्रिंट रीडर, गायरोस्कोप, बरोमेट्रिक प्रेशर सेंसर, जिओमेग्नेटिक, हॉल सेंसर, हार्ट रेट सेंसर, क्लोज़ सेंसर और लाइट सेंसर उपलब्ध हैं. यह डिवाइस 130.2 x 62.6 x 15.9mm के डाइमेंशन्स और 235 ग्राम के वज़न में मौजूद है.