One UI 7 Update: Samsung यूजर्स के लिए खुशखबरी है. कंपनी जल्द ही बहुप्रतीक्षित Android 15 अपडेट जल्द ही रोलआउट के लिए तैयार है. इससे यूजर्स को Android 15 बेस्ड One UI 7 का अपडेट मिलने लगेगा. आपको बता दें कि जनवरी में Galaxy S25 लॉन्च इवेंट में Android 15 बेस्ड One UI 7 की ऑफिशियल घोषणा हुई थी.
लेकिन, इस अपडेट का इंतजार पुराने Galaxy फोन यूजर्स अभी भी कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, यह अपडेट अभी तक बीटा टेस्टिंग में अटका हुआ है. लेकिन, नई रिपोर्ट यूजर्स को खुश करने वाली है. रिपोर्ट में बताया गया है कि Android 15 बेस्ड One UI 7 का इंतजार एक महीने में खत्म हो सकता है.
एक रिपोर्ट में One UI 7 रिलीज टाइमलाइन को भी लीक कर दिया गया है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक रोलआउट प्लान को ऑफिशियली कन्फर्म नहीं किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि अप्रैल से मौजूदा Galaxy S और Fold/Flip मॉडल्स को Android 15 अपडेट मिलना शुरू हो सकता है.
जबकि Samsung Galaxy S24 और Galaxy Z Fold/Flip 6 यूजर्स को यह अपडेट 18 अप्रैल के आसपास मिल सकता है. वहीं Galaxy S23 मॉडल्स के लिए यह इंतजार 25 अप्रैल तक खिंच सकता है. अगर आपके पास Flip 3 या Fold 3 मॉडल है तो आपको Android 15 वर्जन के One UI के लिए 23 मई तक इंतजार करना पड़ सकता है.
नीचे आपको उन फोन की लिस्ट और टाइमलाइन बता रहे हैं जिनको One UI 7 मिलने वाला है. हालांकि, इसको आपको केवल रिपोर्ट की तरह ही लेना चाहिए क्योंकि अभी कंपनी की ओर से ऑफिशियल कन्फर्मेशन आना बाकी है.
इन फोन के नाम लिस्ट में
Galaxy S24 सीरीज | Galaxy S24 FE | Galaxy Z Fold/Flip 6 – 18 अप्रैल
Galaxy S22 सीरीज | Galaxy S23 FE | Galaxy Z Fold/Flip 4 – 16 मई
Galaxy A34 और Galaxy A53 – 16 मई
Galaxy S21 सीरीज | Galaxy Z Fold/Flip 3 – 23 मई
इस लिस्ट से साफ पता चल रहा है कि Samsung इस नए अपडेट को मिड-रेंज A सीरीज फोन के लिए भी जारी करने वाला है. भारतीय यूजर्स उम्मीद कर सकते हैं कि इस टाइमलाइन के साथ ही भारत में भी अपडेट मिलना शुरू हो जाए.
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.