अपने लॉन्च के बाद से रिलायंस जियोफ़ोन 2 (JioPhone 2) की आज तीसरी फ़्लैश होने जा रही है, इसका मतलब है कि जो लोग इस डिवाइस को अभी तक नहीं खरीद पाए हैं, वह JioPhone 2 को आज होने वाली सेल में ले सकते हैं। आपको बता दें कि यह सेल jio.com पर आज दोपहर 12 बजे होने वाली है। अगर हम डिवाइस के कुछ हाईलाइट्स की बात करें तो आपको बता देते हैं कि यह देखने में ब्लैकबेरी के किसी डिवाइस जैसा लगता है। इस डिवाइस में आपको QWERTY कीपेड मिल रहा है। इसके अलावा इसमें आपको ड्यूल-सिम सपोर्ट मिल रहा है, साथ ही इसमें एक बड़ी डिस्प्ले भी मौजूद है, जो JioPhone 2 को और खास बना रही है।
अगर आप इस डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं कि कुछ समय पहले ही जियो.कॉम पर चले जाएँ, तभी आप इस डिवाइस को ले सकते हैं। हालाँकि अगर आप थोड़ी भी देरी करते हैं, तो आप इस डिवाइस को नहीं खरीद पाएंगे। ऐसा इसलिए भी हम आपसे कह रहे हैं क्योंकि अपनी पहली और दूसरी फ़्लैश सेल में यह डिवाइस जल्दी ही सोल्ड आउट हो गया था, जिसके कारण यह ज्यादा उन लोगों को नहीं मिल पाया जो इसे लेने के लिए कुछ देरी से कंपनी की आधिकारिक साइट पर पहुंचे।
JioPhone 2 की कीमत Rs 2,999 है। इसके अलावा आपको इस डिवाइस को लेते समय तीन रिचार्ज पैक्स में से चुनाव करना होगा, इन प्लान्स की कीमत Rs 49, Rs 99, और Rs 153 है। जैसा कि इसकी पिछली दो सेल्स में देखा गया था, इस सेल में इस डिवाइस को कुछ लिमिटेड यूनिट्स के साथ ही लाया जाने वाला है।
फोन में आपको एक 2.40-इंच की 240×320 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा इसमें 512MB की एक रैम भी मिल रही है। फोन में आपको 4GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है। इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा सकते हैं।
फोन में एक 2-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 0.3-मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा मिल रहा है। फोन को KaiOS के साथ लॉन्च किया गया है, और इसमें 2,000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है।