Redmi Note 8 Pro अब फ्लिपकार्ट पर भी हुआ उपलब्ध

Updated on 21-May-2020
HIGHLIGHTS

Rs 15,999 है रेडमी नोट 8 प्रो की शुरुआती कीमत

पहले अमेज़न पर मिलता था डिवाइस

अब फ्लिपकार्ट पर ही हुआ उपलब्ध

Redmi Note 8 Pro को पिछले साल लॉन्च किया गया था और डिवाइस को अमेज़न और मी.कॉम पर सेल किया जाता था। अब कंपनी ने घोषणा की है कि डिवाइस को फ्लिपकार्ट पर भी सेल किया जाएगा।

Flipkart पर Redmi Note 8 Pro को 6GB + 64GB वेरिएंट के साथ Rs 15,999 में लिस्टेड किया गया है। 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 16,999 और 8GB + 128GB वेरिएंट को Rs 18,999 में रखा गया है।

Redmi India Twitter हैंडल ने Flipkart पर Redmi Note 8 Pro की उपलब्धि की घोषणा की है। ट्वीट में लिखा गया है, “गुड न्यूज़! #RedmiNote8Pro अब @Flipkart पर उपलब्ध है। आज ही खरीदें।”

Redmi Note 8 Pro को औरा डिज़ाइन के साथ लाया गया है और इसकी ख़ासियत 64MP का कैमरा है। डिवाइस को तीन रंगों Gamma Green, Halo White और Shadow Black विकल्प में लाया गया है। स्पेक्स की बात करें तो फोन में 6.5 इंच की डॉट नौच डिस्प्ले दी गई है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.4% है। Redmi Note 8 Pro के Optics की बात करें तो फोन में क्वैड कैमरा को शामिल किया गया है जिसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 20MP का कैमरा दिया गया है जो कई AI फीचर्स के साथ आया है जिसमें AI ब्यूटीफाई, AI पोर्ट्रेट शॉट्स और फेस अनलॉक फीचर के साथ आया है।

Redmi Note 8 Pro को मीडियाटेक हीलियो G90T के साथ लॉन्च किया गया है और फोन एंड्राइड 10 पर आधारित MIUI 10 पर लॉन्च किया है। कम्पनी ने यह भी खुलासा किया है कि डिवाइस को दिसम्बर में MIUI 11 का अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा। Gaming को बेहतर बनाने के लिए लिक्विड कूल सिस्टम को भी शामिल किया गया है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :