भारत में एक नया और बेहद बड़ा रिकॉर्ड करने वाले Note 7 मोबाइल फोन सीरीज ने एक नया और उससे भी बड़ा रिकॉर्ड कायम कर लिया है। आपको बता देते हैं कि अभी कुछ ही समय पहले Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro मोबाइल फोंस को ओपन सेल में उपलब्ध कराया गया था, हालाँकि यह सेल मात्र कुछ ही दिन चली थी लेकिन आंकड़े ऐसा बताते हैं कि इस कुछ ही दिन चली Xiaomi Redmi Note 7 Series की ओपन सेल में Xiaomi ने एक नया आयम हासिल कर लिया है।
आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस के लगभग 50 यूनिट्स इसी दौरान सेल किये गए हैं। यह अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड कहा जा सकता है। अगर हम इन सेल हुए यूनिट्स की बात करें तो इसमें Redmi Note 7, Redmi Note 7 Pro और Note 7s मोबाइल फोंस शामिल हैं। Note 7 सीरीज को भारत में इसी साल फरवरी में लॉन्च किया गया था, और अपने लॉन्च के बाद से इस सीरीज ने कई बड़े रिकॉर्ड कायम किये हैं।
इसके अलावा कंपनी की ओर से अब यह भी घोषणा कर दी गई है कि Xiaomi Redmi Note 7 Pro मोबाइल फोन अब भारत में ओपन सेल में ही उपलब्ध करा दिया गया है, इसका मतलब है कि आपको इस मोबाइल फोन को खरीदने के लिए किसी फ़्लैश सेल का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि इस मोबाइल फोन को अब आप भारत में किसी भी समय कभी भी ओपन सेल में खरीद सकते हैं।
https://twitter.com/RedmiIndia/status/1156803082073698305?ref_src=twsrc%5Etfw
आपको बता देते हैं कि Redmi Note 7 Pro मोबाइल फोन सभी बड़े ऑनलाइन रिटेल स्टोर्स पर मिल रहा है, इस डिवाइस को आप Flipkart, mi.com, mi home, mi studio या mi preferred partner स्टोर्स से जाकर खरीद सकते हैं। इस मोबाइल फोन की शुरूआती कीमत Rs 13,999 है, और इसे आप Rs 16,999 तक की कीमत में अलग अलग रैम और स्टोरेज मॉडल्स में खरीद सकते हैं।