पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार Redmi K60 Ultra इस साल की तीसरी तिमाही यानि जुलाई से सितंबर के बीच लॉन्च हो सकता है। यह K60 सीरीज का चौथा वेरिएंट होगा। अपकमिंग स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स भी ऑनलाइन लीक हो गए हैं। अब चीनी टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने Redmi K60 Ultra का एक रेंडर स्केच साझा किया है जिससे इसके डिजाइन का अंदाजा लगाया जा सकता है।
DCS द्वारा साझा किया गया रेंडर दिखाता है कि Redmi K60 Ultra में सेंटर-अलाइन्ड पंच-होल कटआउट डिस्प्ले होगी। बैक पैनल पर एक चौकोर कैमरा आइलैंड दिया जाएगा। इस मॉड्यूल में बाईं तरफ दो कैमरा सेंसर्स होंगे वहीं दाईं तरफ LED यूनिट और उसके नीचे एक और सेंसर मिलेगा।
लीक्स सुझाव देते हैं कि Redmi K60 Ultra 1.5K डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन कथित तौर पर मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+ चिपसेट से लैस होगा और 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
Redmi K60 Ultra के बारे में हमें अब तक इतनी ही जानकारी मिली है। आने वाले कुछ हफ्तों में हम इस स्मार्टफोन के बारे में और अधिक डिटेल्स सामने आने की उम्मीद कर सकते हैं।
दूसरी खबर यह है कि रेडमी ने इस हफ्ते की शुरुआत में K60 का 16GB रैम + 1TB स्टोरेज वेरिएंट चीन में लॉन्च किया था। इसकी कीमत Yuan 3,599 रखी गई है और यह देश में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।