Redmi ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi 15C 5G लॉन्च कर दिया है. यह बजट-सेगमेंट डिवाइस नए डिजाइन, भरोसेमंद चिपसेट और बड़ी बैटरी के साथ पेश किया गया है. कंपनी इसे उन यूज़र्स के लिए लाई है जो लंबी बैटरी लाइफ और भारी मीडिया कंजम्प्शन को प्राथमिकता देते हैं. इसमें आपको 6.9-इंच की काफी बड़ी डिस्प्ले, डायमेंसिटी 6300 चिपसेट, बेहद कम कीमत में 50MP कैमरा और बड़ी बैटरी भी मिलती है. आइए जानते हैं इस फोन की पूरी डिटेल…
भारत में Redmi 15C 5G की शुरुआती कीमत 4GB/128GB मॉडल के लिए 12,499 रुपये रखी गई है. 6GB/128GB वेरिएंट 13,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि टॉप 8GB/128GB मॉडल की कीमत 15,499 रुपये है. यह स्मार्टफोन 11 दिसंबर से Amazon, Mi.com और Redmi के रिटेल पार्टनर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Redmi 15C में फ्लैट प्लास्टिक फ्रेम और पॉलीकार्बोनेट बैक दिया गया है. पीछे एक चौकोर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें डुअल कैमरा सेटअप के लिए दो बड़े कटआउट नज़र आते हैं. नीचे की तरफ Redmi की नई ब्रांडिंग भी दी गई है. मूनलाइट ब्लू वेरिएंट में ग्लॉसी और स्पार्कल फिनिश मिलता है, जबकि फोन डस्क पर्पल और मिडनाइट पर्पल रंगों में भी उपलब्ध है. डिवाइस IP64 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और हल्की छींटों से सुरक्षा प्रदान करती है.
फोन में 6.9-इंच का HD+ LCD पैनल दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. कंपनी के अनुसार स्क्रीन 810 निट्स की पीक ब्राइटनेस तक पहुंच सकती है. Redmi का दावा है कि बड़ी डिस्प्ले के कारण यह फोन खासतौर पर Instagram Reels और YouTube Shorts जैसे कंटेंट देखने वालों के लिए बेहतर अनुभव देगा.
डिवाइस में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट मौजूद है, जिसे रोजमर्रा के कामों के लिए पर्याप्त और स्थिर परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है. कंपनी का कहना है कि यह प्रोसेसर हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ मिलकर गेमिंग में भी अच्छा अनुभव दे सकता है.
कैमरा सेटअप में पीछे की ओर 50MP का प्राइमरी सेंसर वाला डुअल AI कैमरा सिस्टम मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 6,000mAh का सिलिकॉन-कार्बन बैटरी पैक है, जो लंबी बैटरी लाइफ का वादा करता है. साथ ही इसमें 33W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट है, जबकि 10W रिवर्स चार्जिंग भी मिलती है. खास बात यह है कि बॉक्स में आपको चार्जर भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें: ‘बाप’ सस्पेंस वाली साउथ थ्रिलर फिल्म, हिला कर रख देगी 2 घंटे 2 मिनट की कहानी, अच्छी है IMDb रेटिंग