Realme X7 सीरीज में अभी हाल ही में Realme X7 5G और Realme X7 Pro 5G मोबाइल फोंस को लॉन्च किया गया था, आज Realme X7 Pro 5G मोबाइल फोन की पहली सेल दोपहर 12PM पर फ्लिप्कार्ट और Realme.com पर होने जा रही है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन की सबसे खासियत इसमें मौजूद इसका MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर है। इसके अलावा फोन में आपको 8GB रैम भी मिल रही है। साथ ही फोन में मौजूद 64MP का क्वाड-कैमरा सेटअप इसे ओर भी बढ़िया बना देता है। फोन में आपको इसके अलावा भी काफी कुछ मिल रहा है। आपको बता देते है कि दूसरे स्मार्टफोन यानी Realme X7 5G को 12 फरवरी को सेल के लिए Flipkart और Realme Website पर लाया जाने वाला है।
अगर हम Realmer X7 Pro 5G मोबाइल फोन की कीमत की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में मात्र Rs 29,999 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है। इस लेटेस्ट 5G मोबाइल फोन को Realme की ओर से मात्र दो अलग अलग रंगों में ही पेश किया गया है, फोन को आप फैंटेसी और मिस्टिक ब्लैक रंगों में ले सकते हैं। स्मार्टफोन की सेल आज दोपहर 12PM पर Flipkart और Realme.com पर होने वाली है।
https://twitter.com/realmemobiles/status/1357239265399242752?ref_src=twsrc%5Etfw
Realme X7 Pro में 6.55 इंच की फुल HD+ AMOLED स्क्रीन मिल रही है जिसके फ्रंट पर पंच-होल दिया गया है और इसमें फ्रंट कैमरा मौजूद है। डिस्प्ले को 120Hz की रिफ्रेश रेट और गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। डिस्प्ले के अंदर ही फिंगरप्रिंट रीडर मौजूद है। इसका मेजरमेंट 8.5mm है और इसका वज़न 184 ग्राम है।
Realme X7 Pro MediaTek Dimensity 1000+ प्रॉसेसर द्वारा संचालित है जो ओक्टा-कोर CPU और Mali-G77 GPU के साथ मिल कर काम करता है। फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है।
Realme X7 Pro में क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जो Sony IMX686 सेन्सर है और दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। इसके अलावा, फोन में 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेन्सर है।
X7 Pro में 4,500mAh की बैटरी मिल रही है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। रियलमी का दावा है कि फोन को 35 मिनट में 0 से 100% चार्ज किया जा सकता है।