Realme फोंस को मार्च में मिलेगा एंड्राइड पाई का अपडेट

Updated on 13-Feb-2019
HIGHLIGHTS

रियलमी ट्वीट के ज़रिए खुलासा किया है कि फ़रवरी में किन फोंस को नए अपडेट मिलने वाले हैं और साथ ही यह जानकारी भी साझा की गई है कि मार्च के आखिर तक इन फोंस को एंड्राइड पाई का अपडेट भी मिल जाएगा।

Realme ने खुलासा कर दिया है कि फ़रवरी में भारत में कम्पनी के किन स्मार्टफोंस को अपडेट दिए जाएंगे। कम्पनी ने यह भी पुष्टि की है कि इस तिमाही के आखिर तक कम्पनी एंड्राइड पाई अपडेट भी जारी कर देगी। Realme के CEO Madhav Seth ने ट्वीट के ज़रिए सभी रियलमी स्मार्टफोंस को मिलने वाले अपडेट प्लान की जानकारी दी है। शुरुआत करें Realme 1 से तो स्मार्टफोन बूटलोडर अनलॉक फंक्शन मिलेगा और इसमें रिबूट फीचर को भी शामिल किया जाएगा और यह उद्पते फ़रवरी 2019 के सिक्योरिटी पैच के साथ आएगा।

https://twitter.com/MadhavSheth1/status/1094897871579697152?ref_src=twsrc%5Etfw

Realme 2 और Realme C1 को नए अपडेट के साथ फ़रवरी सिक्योरिटी पैच का अपडेट दिया जाएगा, जबकि Realme 2 Pro को लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच के साथ फिंगरप्रिंट शटर ऑप्शन भी मिलेगा। Realme U1 को भी लेटेस्ट फरवरी 2019 सिक्योरिटी पैच मिलेगा। रियलमी स्मार्टफोंस को फरवरी के आखिर तक ये अपडेट्स मिल जाएंगे।

इसी बीच, Realme ने एक अन्य ट्वीट में यह भी खुलासा किया है कि रियलमी के सभी स्मार्टफोंस को मार्च 2019 के आखिर तक ColorOS 6 अपडेट मिल जाएगा। ColorOS 6 एंड्राइड 9.0 पाई पर आधिरत होगा।

Realme ने पुष्टि की है कि ColorOS 6 लॉन्च होने के बाद रियलमें के फोंस के लिए यह अपडेट जारी किया जाएगा। Realme स्मार्टफोन को नया फीचर एप्प ड्रावर मिलेगा, हालांकि पहले रियलमी स्मार्टफोन यूज़र्स को इसके लिए थर्ड-पार्टी लॉन्चर का सहारा लेना पड़ता था।

Realme के CEO ने खुलासा किया है कि रियलमी स्मार्टफोंस में ColorOS 6 अपडेट आने के बाद यूज़र्स को एप्प ड्रावर में एप्प्स को एक्सेस करने की अनुमति मिल जाएगी। Realme अब भी ओप्पो से अलग ब्रांड बनने के बाद भी ओप्पो का ColorOS इंटरफेस उपयोग करती है। 

 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :