भारत के स्मार्टफोन बाजार में Realme जल्द ही एक नया और दमदार डिवाइस पेश करने की तैयारी में है, जिसे Realme P4x Ultra नाम से लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में इस फोन को भारत की BIS यानी ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड्स की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा गया है, जिससे यह साफ संकेत मिलता है कि इस फोन का भारतीय लॉन्च अब ज्यादा दूर नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Realme P4x Ultra की एंट्री जनवरी 2026 के आखिर तक हो सकती है।
इस स्मार्टफोन के बारे में सबसे ज्यादा चर्चा इसकी बैटरी को लेकर है, क्योंकि माना जा रहा है कि इसमें 10,000mAh से भी बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो मौजूदा स्मार्टफोन सेगमेंट में एक बड़ा बदलाव साबित हो सकती है। इतनी बड़ी बैटरी के साथ यूजर्स को केवल एक दिन नहीं, बल्कि कई दिनों तक चार्जिंग की चिंता से राहत मिल सकती है।
Realme पहले ही भारत में P4x 5G को उतार चुका है, जिसमें 7,000mAh की बैटरी, 144Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 7400 Ultra प्रोसेसर दिया गया है। अब कंपनी P4x Ultra के जरिए बैटरी और परफॉर्मेंस दोनों को एक नए लेवल पर ले जाने की तैयारी में है। यह फोन खास उन लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जा रहा है जो लंबे बैटरी बैकअप, फास्ट 5G कनेक्टिविटी और पावरफुल परफॉर्मेंस चाहते हैं।
BIS सर्टिफिकेशन की बात करें तो Realme P4x Ultra को मॉडल नंबर RMX5107 के साथ लिस्ट किया गया है। आमतौर पर BIS लिस्टिंग किसी भी स्मार्टफोन के भारत लॉन्च से पहले सामने आती है, इसलिए यह लगभग तय माना जा रहा है कि यह डिवाइस जल्द ही देश में पेश किया जाएगा। लीक्स और रिपोर्ट्स के अनुसार, यह Realme P सीरीज का अगला बड़ा और ज्यादा ताकतवर मॉडल हो सकता है। इसके लॉन्च के बाद कंपनी के पोर्टफोलियो में Realme P4x 5G और Realme P4x Ultra दोनों मौजूद होंगे, जहां Ultra वेरिएंट को बेहतर बैटरी क्षमता, ज्यादा दमदार परफॉर्मेंस और स्मूद 5G अनुभव के लिए खास तौर पर तैयार किया गया माना जा रहा है।
सबसे अहम चर्चा इसकी बैटरी को लेकर चल रही है। कुछ टिपस्टर्स और Reddit जैसे प्लेटफॉर्म्स पर सामने आई जानकारियों के अनुसार, Realme P4x Ultra में 10,000mAh या उससे भी ज्यादा क्षमता वाली बैटरी दी जा सकती है। अगर ऐसा होता है, तो यह मौजूदा स्मार्टफोन स्टैंडर्ड से कहीं आगे होगा और यूजर्स को एक बार चार्ज करने पर दो दिन से ज्यादा का बैटरी बैकअप मिलने की उम्मीद की जा सकती है।