Realme P4 5G Realme P4 Pro 5G Phone launch in India on 20 August Price display processor
रियलमी ने भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में अपने नए डिवाइसेज Realme P4 Pro और Realme P4 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इन्हें प्रीमियम फीचर्स और पॉवरफुल परफॉर्मेंस के साथ पेश किया है. खास बात यह है कि दोनों ही स्मार्टफोन 7,000mAh की बड़ी बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं. इनमें हाई-रिफ्रेश रेट AMOLED डिस्प्ले, लेटेस्ट प्रोसेसर, एडवांस कैमरा सिस्टम और दमदार कूलिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है. डिज़ाइन की बात करें तो P4 Pro को कर्व्ड डिस्प्ले के साथ और P4 को फ्लैट डिस्प्ले के साथ उतारा गया है. आइए दोनों मॉडल्स के पूरे स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स जानते हैं, साथ ही इनकी कीमतों और उपलब्धता की डिटेल्स पर भी एक नज़र डालेंगे.
रियलमी P4 प्रो में 6.8-इंच की AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेज़ॉल्यूशन 2800×1280 पिक्सल है. यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैम्पलिंग रेट और 1800 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है. यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट पर काम करता है. इसमें 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है. डिवाइस एंड्राइड 15-आधारित ColorOS 15 पर चलता है.
कैमरा सेटअप में पीछे की तरफ 50MP Sony IMX896 प्राइमरी सेंसर OIS के साथ और एक 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर है. फ्रंट पर 50MP कैमरा मिलता है. दोनों ही कैमरे 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं. बैटरी की बात करें तो इसमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आती है और करीब 1 घंटे में 0 से 100% चार्ज हो जाती है. यह 10W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
अन्य फीचर्स में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, डुअल-माइक नॉइज़ कैंसलेशन, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, Hi-Res ऑडियो, 5G SA/NSA, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS, USB-C और OTG (2TB तक) सपोर्ट मिलता है. फोन को IP65/IP66 रेटिंग और 19561mm² वेंपर चेंबर कूलिंग सिस्टम के साथ उतारा गया है.
यह भी पढ़ें: नया फोन लेने का है प्लान? Vivo-Realme के नए धुरंधरों में से आपके लिए कौन सा रहेगा बेस्ट, 6 पॉइंट्स में जानें
रियलमी P4 में 6.77-इंच की AMOLED स्ट्रेट डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेज़ॉल्यूशन 1080×2392 पिक्सल है. यह भी 144Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट सपोर्ट करता है. डिस्प्ले 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 चिपसेट से लैस है. इसमें 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है. यह भी एंड्राइड 15 पर आधारित ColorOS 15 पर काम करता है.
कैमरा सेटअप में पीछे की तरफ 50MP वाइड सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है. फ्रंट पर 16MP Sony IMX480 कैमरा मिलता है. रियर कैमरा 4K 30fps और फ्रंट कैमरा 1080p 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है. बैटरी की बात करें तो इसमें भी 7,000mAh बैटरी है के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इसमें भी 10W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.
इस हैंडसेट के अन्य फीचर्स में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, डुअल-माइक नॉइज़ कैंसलेशन, Hi-Res सपोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक शामिल हैं. कनेक्टिविटी में 5G SA/NSA, VoLTE, VoWiFi, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS, OTG (2TB तक) और USB-C सपोर्ट है. फोन को IP65/IP66 रेटिंग और 31056mm² वेंपर चेंबर कूलिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया है.
अब आ जाते हैं दोनों फोन्स की कीमतों पर, तो P4 Pro को कंपनी ने भारत में 8GB/128GB वेरिएंट क लिए 19,999 रुपए की कीमत पर पेश किया है. इसके अलावा 8GB/256GB और 12GB/256GB वेरिएंट्स क्रमश: 26,999 रुपए और 28,999 रुपए में आए हैं. वहीं दूसरी तरफ, Realme P4 स्मार्टफोन 6GB/128GB वेरिएंट के लिए 14,999 रुपए में बाज़ार में आया है. इसके बाद, 8GB/128GB और 8GB/256GB मॉडल्स को क्रमश: 19,499 रुपए और 21,499 रुपए में लाया गया है.
प्रो मॉडल की सेल 27 अगस्त से जबकि बेस मॉडल की सेल 25 अगस्त से शुरू होगी. इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत प्रो मॉडल पर दोपहर 12 बजे से लेकर रात 12 बजे तक 3000 रुपए का बैंक डिस्काउंट + 2000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर यानी कुल 5000 रुपए की बचत करने का मौका मिलेगा.
इसके अलावा Realme P4 के लिए आज शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक और 25 अगस्त को दोपहर 12 से रात 12 बजे तक सबसे बड़ा ऑफर चलने वाला है. इस ऑफर में 2500 रुपए का बैंक और + 1000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर शामिल होगा.
दोनों स्मार्टफोन्स फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे. प्रो मॉडल को Birch Wood, Dark Oak Wood और Midnight Ivy कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है. जबकि, बेस वेरिएंट Steel Gray, Engine Blue और Forge Red कलर्स में उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें: असली कहानी पर बनी 10 एपिसोड्स वाली दमदार सीरीज, थ्रिलर देख हिल जाएगा माथा, IMDb रेटिंग 9.3