Realme P4 Power launching with 10000mah big battery
Realme भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme P4 Power लॉन्च करने जा रहा है, जो देश में उपलब्ध होने वाला पहला कमर्शियल स्मार्टफोन होगा जिसमें 10,001mAh की विशाल बैटरी दी जाएगी। अब तक 7,000mAh बैटरी वाले फोन ही धीरे-धीरे आम हो रहे थे, ऐसे में 10,001mAh बैटरी वाला फोन भारतीय बाजार के लिए एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है। बड़ी बैटरी के अलावा, Realme P4 Power में 144Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा और कई अन्य प्रीमियम फीचर्स मिलने के संकेत दिए गए हैं। खास बात यह भी है कि Realme की P-सीरीज में यह पहला ऐसा मॉडल है जो पूरी तरह बैटरी-केंद्रित स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया जा रहा है, और यह मिड-रेंज सेगमेंट के अलग-अलग प्राइस ब्रैकेट को कवर करेगा।
Realme P4 Power का भारत में लॉन्च 29 जनवरी को तय किया गया है। यह स्मार्टफोन Realme की आधिकारिक वेबसाइट realme.com और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा, जिसे YouTube पर लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा।
Realme पहले ही P4 Power के डिज़ाइन और रंगों की जानकारी साझा कर चुका है। फोन में ‘TransView Design’ देखने को मिलेगा, जिसमें ऊपरी हिस्से पर सर्किट से प्रेरित पैटर्न दिए गए हैं, जबकि नीचे का हिस्सा मैट फिनिश के साथ आएगा ताकि पकड़ बेहतर बनी रहे। यह स्मार्टफोन TransOrange, TransSilver और TransBlue जैसे तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगा। इतनी बड़ी बैटरी के बावजूद फोन का वजन केवल 219 ग्राम रखा गया है।
Realme P4 Power में 10,001mAh की Titan Battery दी जाएगी, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर करीब 32.5 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकती है। इसके अलावा, दो घंटे तक लगातार गेमिंग के बाद भी बैटरी लगभग 86 प्रतिशत तक बची रह सकती है। बड़ी बैटरी के साथ फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा, साथ ही बायपास चार्जिंग और 27W रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी।
डिस्प्ले की बात करें तो Realme P4 Power में HyperGlow 4D Curve+ डिस्प्ले होगी, जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz का हाई रिफ्रेश रेट मिलेगा। परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट दिया जाएगा, जिसके साथ HyperVision+ AI चिप मौजूद होगी। इससे संकेत मिलते हैं कि फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फीचर्स पर खास ध्यान दिया गया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसमें 50MP का Sony सेंसर दिया जाएगा, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। सेकेंडरी कैमरा के तौर पर अल्ट्रा-वाइड सेंसर हो सकता है। हालांकि यह सेटअप मिड-रेंज सेगमेंट में आम है, लेकिन कुछ यूजर्स को कैमरा वर्सेटिलिटी की कमी महसूस हो सकती है।
Realme P4 Power का कथित बॉक्स प्राइस लगभग 37,999 रुपये बताया जा रहा है। हालांकि, उम्मीद है कि इसकी असली सेल की कीमत बॉक्स प्राइस से कम रखी जाएगी। इसके बावजूद, यह स्मार्टफोन करीब 30,000 रुपये के आसपास के प्राइस सेगमेंट में आ सकता है। अगर ऐसा होता है, तो यह P-सीरीज के पिछले मॉडलों की तुलना में एक बड़ा प्राइस जंप होगा, क्योंकि अब तक इस सीरीज का सबसे महंगा फोन Realme P3 Ultra था, जिसकी शुरुआती कीमत 26,999 रुपये थी।
यह भी पढ़ें: डर, दर्द और सच्चाई की वापसी, The Kerala Story 2: Goes Beyond! इस दिन बड़े पर्दे पर देगी दस्तक, नोट कर लें डेट