क्या आप बार-बार फोन चार्ज करने से परेशान हैं? तो आपकी परेशानी खत्म होने वाली है. Realme आपके लिए एक ऐसा स्मार्टफोन ला रहा है जो बैटरी के मामले में ‘पावर हाउस’ साबित हो सकता है. कंपनी भारत में अपना नया फोन लॉन्च करने जा रही है, जिसमें इतनी बड़ी बैटरी है कि आप वीडियो देखते-देखते थक जाएंगे लेकिन फोन बंद नहीं होगा. हम बात कर रहे हैं Realme P4 Power 5G की, जिसमें 10,001mAh की तगड़ी बैटरी मिलने वाली है. अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं या लंबा चलने वाला फोन चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है.
चीन की टेक कंपनी Realme ने मंगलवार को घोषणा की है कि उसका नया स्मार्टफोन Realme P4 Power 5G भारत में 29 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि यह फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और Realme की आधिकारिक भारतीय वेबसाइट के जरिए बेचा जाएगा. लॉन्च की तारीख के साथ-साथ कंपनी ने फोन की कुछ अहम खूबियों का भी खुलासा किया है, जो इसे बाजार में मौजूद दूसरे फोन्स से अलग बनाती हैं.
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है. कंपनी ने पुष्टि की है कि Realme P4 Power 5G में 10,001mAh की ‘टाइटन बैटरी’ दी जाएगी. यह क्षमता सामान्य स्मार्टफोन्स की तुलना में लगभग दोगुनी है. कंपनी का दावा है कि इस फोन पर दो घंटे लगातार गेमिंग करने के बाद भी बैटरी लगभग 86% तक बची रहेगी. इसके अलावा, एक बार फुल चार्ज करने पर आप इस पर साढ़े 32 घंटे (32.5 hours) तक वीडियो देख सकेंगे.
डिस्प्ले की बात करें तो, इसमें 1.5K रेजोल्यूशन वाली ‘4D Curve+’ स्क्रीन मिलेगी, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी. इसका मतलब है कि फोन चलाने का अनुभव बेहद स्मूथ होगा, चाहे आप गेम खेल रहे हों या सोशल मीडिया स्क्रॉल कर रहे हों.
हाल ही में Flipkart पर बनी फोन की खास वेबसाइट (माइक्रोसाइट) से पता चला है कि यह हैंडसेट भारत में तीन रंगों में उपलब्ध होगा: ‘ट्रांससिल्वर’ (TransSilver), ‘ट्रांसऑरेंज’ (TransOrange) और ‘ट्रांसब्लू’ (TransBlue). डिजाइन के मामले में, फोन के पीछे एक चौकोर कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमें तीन कैमरे लगे होंगे. फोन का पिछला हिस्सा दो रंगों (डुअल टोन) के मिश्रण के साथ आएगा और इसका फ्रेम बिल्कुल फ्लैट होगा. दाईं ओर पावर बटन और वॉल्यूम बटन दिए जाने की उम्मीद है.
Realme P4 Power 5G में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर Realme UI 7.0 मिलेगा, जो Android 16 पर आधारित होगा. ग्राहकों के लिए अच्छी खबर यह है कि कंपनी इस फोन के साथ तीन साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट (OS upgrades) और चार साल तक सुरक्षा अपडेट (security updates) देने का वादा कर रही है. इससे आपका फोन लंबे समय तक नया और सुरक्षित महसूस होगा.
हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Realme P4 Power 5G के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की बॉक्स पर छपी कीमत (MRP) 37,999 रुपये हो सकती है. हालांकि, आमतौर पर फोन्स की बिक्री कीमत बॉक्स प्राइस से कम ही होती है, इसलिए उम्मीद है कि यह फोन ग्राहकों को इससे कम दाम में मिलेगा. सही कीमत का पता 29 जनवरी को लॉन्च के समय ही चलेगा.
ये भी पढ़ें: Ayushman Bharat Card अप्लाई करते वक्त न करें ये गलतियां, रिजेक्ट हो जाएगा एप्लीकेशन, जान लें सही तरीका