Realme Narzo 90 5G india launch date and features revealed
Realme जल्द ही भारत में अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन लाइनअप को आगे बढ़ाने जा रही है. कंपनी इसी महीने Realme Narzo 90 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है. इस नई सीरीज में दो स्मार्टफोन—Realme Narzo 90 और Realme Narzo 90x पेश किए जाएंगे. कंपनी का कहना है कि ये फोन्स किफायती कीमत में AI-पावर्ड फीचर्स, दमदार डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ और रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए बेहतर परफॉर्मेंस देने पर फोकस करेंगे. इससे पहले अप्रैल में Realme Narzo 80x को Narzo 80 Pro 5G के साथ पेश किया गया था.
Realme Narzo 90 सीरीज भारत में 16 दिसंबर को लॉन्च होगी. इस सीरीज के तहत दो मॉडल—Realme Narzo 90 और Realme Narzo 90x भारत में उतारे जाएंगे. कंपनी इन्हें “वैल्यू-फॉर-मनी” स्मार्टफोन के तौर पर पेश कर रही है. लॉन्च के बाद ये हैंडसेट Amazon और Realme India की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए सेल के लिए उपलब्ध होंगे.
Amazon पर इन डिवाइसेज की माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है. कंपनी ने दोनों फोन्स को लेकर डिस्प्ले क्वालिटी, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैटरी परफॉर्मेंस और AI आधारित कैमरा फीचर्स आदि को टीज़ करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा, फोन के स्लिम और हल्के डिज़ाइन का भी दावा किया गया है. वहीं, Realme Narzo 90x को खास तौर पर कॉलेज स्टूडेंट्स और एक्टिव डिजिटल लाइफस्टाइल वाले यूज़र्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस मॉडल के लिए भी बेहतर बैटरी बैकअप और डिस्प्ले परफॉर्मेंस को हाईलाइट किया जा रहा है.
Narzo 90 के कैमरा सेटअप में फोन के पीछे 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा मिल रहा है. इसके साथ फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है, जो सेगमेंट की अब तक की सबसे बड़ी बैटरी है. यह 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.
वहीं Narzo 90x में 50MP Sony AI कैमरा मिल रहा है. बैटरी और चार्जिंग स्टैटैंडर्ड मॉडल जैसे ही हैं. इस फोन की कुछ डिस्प्ले डिटेल्स का भी खुलासा हो गया है. इसमें आपको 144Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन मिलने वाली है जो 1200 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करेगी. इसके अलावा इस फोन में 400% अल्ट्रा वॉल्यूम स्पीकर्स भी हैं.
यह भी पढ़ें: Lava Play Max: रेडमी-रियलमी के महंगे फोन्स को धूल चटाने आया देसी कंपनी का सस्ता गेमिंग फोन, जानें खूबियां