Realme launched Narzo 90 and Narzo 90x 5G in India with 7000mah battery Price specs features
चीनी स्मार्टफोन मेकर Realme ने भारत में अपनी नई Narzo 90 सीरीज लॉन्च कर दी है, और इसकी खासियत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. इस सीरीज के दोनों फोन्स Narzo 90 5G और Narzo 90x 5G में 7,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. ये फोन 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं. आइए, आपको इसकी सभी डिटेल्स बताते हैं.
दोनों स्मार्टफोन Realme Narzo 90 5G और Realme Narzo 90x 5G 24 दिसंबर को Amazon और Realme India की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
दोनों हैंडसेट Android 15 पर आधारित Realme UI 6.0 पर चलते हैं और डुअल सिम सपोर्ट करते हैं. डिस्प्ले की बात करें तो Narzo 90 5G में 6.57-इंच AMOLED Full-HD+ डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,400 निट्स पीक ब्राइटनेस है. जबकि Narzo 90x 5Gमें थोड़ा बड़ा 6.80-इंच LCD स्क्रीन है जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है.
प्रोसेसर (Performance):
Narzo 90 5G: यह ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6400 Max चिपसेट द्वारा संचालित है.
Narzo 90x 5G: इसमें MediaTek Dimensity 6300 SoC दिया गया है.
कैमरा डिपार्टमेंट
Narzo 90 5G: इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है. सेल्फी के लिए इसमें 50-मेगापिक्सल का दमदार फ्रंट कैमरा है.
Narzo 90x 5G: इसमें 50-मेगापिक्सल Sony IMX852 मेन रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है.
बैटरी और ड्यूरेबिलिटी
दोनों ही फोन में 7,000mAh Titan बैटरी है जो 60W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
IP रेटिंग: स्टैंडर्ड मॉडल IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आता है (धूल और पानी से जबरदस्त सुरक्षा), जबकि Narzo 90x 5G में IP65 रेटिंग है.
यह भी पढ़ें: Airtel ने दिया यूजर्स को बड़ा झटका! चुपके से कम कर दिया डेटा, अब मिलेगा बस इतना फायदा