Realme GT Master Edition की पहली सेल है आज, सेल से पहले जानें किन फोंस से है टक्कर

Updated on 26-Aug-2021
HIGHLIGHTS

Realme GT Master Edition की पहली सेल है आज

दोपहर 12 बजे होगी Realme GT Master Edition की सेल

जानें कितना अलग है Samsung Galaxy A52 से

Realme GT Master Edition (रियलमी जीटी मास्टर एडिशन) आज यानि 26 अगस्त को भारत में पहली बार सेल (sale) के लिए लाया जा रहा है। इस फोन को पिछले हफ्ते Realme GT (रियलमी जीटी) फ्लैगशिप फोन (flagship phone) के साथ लॉन्च (launch) किया गया था। डिवाइस में 120Hz की सुपर AMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा इसे खास बनाता है। भारत में फोन की टक्कर में Motorola Edge 20, Poco F3 GT, OnePlus Nord 2 और Samsung Galaxy A52 जैसे फोंस मौजूद हैं। यह भी पढ़ें: Realme GT 5G Master Edition vs Samsung Galaxy A52: देखें कि कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के मामले में कितने अलग दोनों स्मार्टफोन

Realme GT Master Edition (रियलमी जीटी मास्टर एडिशन) के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 25,999 है जबकि 8GB रैम और 128GB वेरिएंट (128GB variant) की कीमत Rs 27,999 है और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 29,999 में लॉन्च किया गया है। यह भी पढ़ें: Airtel vs Jio vs BSNL vs Vi: 200 रुपये के अंदर शानदार प्रीपेड प्लान्स, डेली 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल कर रहे ऑफर

आज ग्राहक Realme GT Master Edition (रियलमी जीटी मास्टर एडिशन) के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज व 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को ही खरीद पाएंगे और फोन (phone) की सेल (sale) दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन कॉसमॉस ब्लू और लूना व्हाइट कलर विकल्प में उपलब्ध (available) होंगे। हालांकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को वोयाजर ग्रे शेड में बाज़ार में उपलढ़ कराया जाएगा। भारत में फोन को Flipkart (फ्लिपकार्ट), रियलमी (Realme) की आधिकारिक वैबसाइट और मेजर रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 2 5G Green Wood वैरिएंट को मिली इंडिया में एंट्री, बेहद कम है प्राइस, देखें सेल डिटेल्स

ऑफर्स की बात करें तो Realme GT Master Edition के लिए ग्राहकों को ICICI बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर Rs 2000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

ये हैं Realme GT Master Edition स्पेक्स (रियलमी जीटी मास्टर एडिशन)

डुअल-सिम (नैनो) रियलमी जीटी मास्टर एडिशन (Realme GT Master Edition) एंड्रॉइड 11 पर आधारित रियलमी यूआई (Realme UI) 2.0 चलाता है। इसमें 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC द्वारा संचालित है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। इनबिल्ट स्टोरेज का उपयोग करके रैम को 5GB तक बढ़ाने के लिए डायनेमिक रैम एक्सपेंशन सपोर्ट भी है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, Realme GT मास्टर एडिशन 32-मेगापिक्सल के सोनी IMX615 कैमरा सेंसर के साथ आता है, जिसमें f / 2.45 लेंस है। यह भी पढ़ें: खरीदना चाह रहे हैं नया Soundbar तो जल्दी देखें Amazon की आज की खास डील

Realme GT Master Edition 256GB तक के ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। Realme ने Realme GT मास्टर एडिशन में 4,300mAh की बैटरी दी गई है जो 65W सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, फोन का वजन 174 ग्राम (नाओटो फुकासावा के वोयाजर ग्रे विकल्प के मामले में 180 ग्राम) है। यह भी पढ़ें: पढ़ना या देखना चाहते हैं डिलीट हो चुके WhatsApp Msg, इस ट्रिक को अपनाएं

OnePlus Nord 2

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड 2 (OnePlus Nord 2 5G) 2400×1080 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.43-इंच फ्लुइड AMOLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है। यह डिस्प्ले एआई-सुपर रेजोल्यूशन और वीडियो एन्हांसमेंट जैसी एआई सुविधाओं द्वारा लैस है। यह भी पढ़ें: पुराना (Second Hand Phone) खरीदते हुए की गई ये 5 गलती पड़ सकती हैं भारी, कैसे होगी भरपाई

जैसा कि हम आपको ऊपर भी बता चुके है कि OnePlus Nord 2 5G मोबाइल मीडियाटेक डाइमेंसिटी  1200 एआई चिपसेट द्वारा संचालित है, और फोन में आपको एंड्रॉइड 11 आधारित ऑक्सीजनओएस पर काम करता है। स्मार्टफोन को सपोर्ट करने वाली 4500mAh की बैटरी है जो Warp चार्ज 65 को भी सपोर्ट करती है। यह भी पढ़ें: Truecaller की छुट्टी करने के लिए लॉन्च हुआ BharatCaller ऐप, जानें ऐप से जुड़ी हर एक बात

Poco F3 GT

POCO F3 GT में 6.67-इंच की OLED स्क्रीन है जो फुल HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट, 500nits ब्राइटनेस, 10बिट कलर्स और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है। फोन में आपको एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल रहा है।

इस मोबाइल फोन को भी OnePlus Nord 2 5G की तरह ही डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा फोन में आपको LPDDR4x रैम और UFS 3.1 स्टोरेज भी मिल रही है। डिवाइस MIUI 12.5 पर आधारित एंड्रॉइड 11 पर चलता है हालाँकि इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की कमी है। POCO F3 GT  में आपको एक 5,065mAh की बड़ी बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग, क्विक चार्ज 3.0 और USB PD 3.0 के साथ मिल रही है। यह भी पढ़ें: Truke's Born To Game TWS series, BTG 1 & BTG 2 लॉन्च, देखें 1999 रुपये वाले इन बड्स का फर्स्ट इम्प्रैशन

Motorola Edge 20

आपको बता देते है कि Motorola Edge 20 स्मार्टफोन को (world's thinnest and lightest 5G smartphone) इंडिया में एक 6.7-इंच की FHD+ OLED Max Vision डिस्प्ले से लैस करके लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिल रहा है, साथ ही इसमें आपको ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको 8GB की LPDDR4 रैम मिल रही है। फोन को ट्रिपल कैमारा सेटअप से लैस करके लॉन्च किया गया है, इसमें आपको एक 108MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 8MP का सेकेंडरी कैमरा भी मिल रहा है, फोन में आपको एक 16MP का अन्य सेंसर भी मिल रहा है। यह भी पढ़ें: अपने Android Phone को हमेशा रखना चाहते हैं सुरक्षित, जरुर जान लें ये 10 बातें

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :