Realme GT 7T design officially revealed ahead of India launch via Amazon
Realme GT 7 Series को ग्लोबल और इंडिया के बाजार में 27 मई को लॉन्च किया जाने वाला है। इस सीरीज में कंपनी दो फोन्स यानि Realme GT 7 और Realme GT 7T लॉन्च कर सकती है। दोनों ही फोन्स के डिजाइन कंपनी की ओर से शेयर कर दिए गए हैं। हालांकि, अब नई जानकारी के अनुसार Realme GT 7 Series में एक 7000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाली है। आइए इस फोन सीरीज की अन्य डिटेल्स को देखते हैं।
Realme GT 7 Series में एक 700mAh की बैटरी होने वाली है जो 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाली है। कंपनी ने इस जानकारी को एक प्रेस विज्ञप्ति से शेयर किया है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि यह बैटरी केवल और केवल Realme GT 7 में होने वाली है। Realme GT 7T को लेकर ऐसा सामने आ रहा है कि यह एक किफायती मॉडल होने वाला है, जो किसी अन्य बैटरी को रखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: ये 7 मूवीज देखकर हिल जाएगा दिमाग, झिंझोड़ कर रख देगी 5वीं वाली फिल्म की कहानी, कमरे की लाइट जलाकर ही देखें
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Realme GT 7 Series को अगर देखते हैं तो यह फोन सीरीज ग्लोबल और इंडिया के बाजार में Paris में होने वाले एक ईवेंट में 27 मई को लॉन्च होने वाली है। यह लॉन्च इंडिया के समय के अनुसार 1:30PM होने वाला है। इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस फोन सीरीज को इंडिया के बाजार में Amazon India से खरीदा जा सकता है, इसके आप इसे कंपनी के Online Store और ऑफलाइन बाजार से भी खरीद सकते हैं।
अगर Realme GT 7 के चीनी मॉडल को देखा जाए तो इस फोन में एक 7200mAh की बैटरी मिलती है जो 100W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसके अलावा फोन में 7700mm Sq VC Cooling System भी मिलता है। फोन में आपको MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर और एक 6.78-इंच की 144Hz FHD+ OLED डिस्प्ले मिलती है। इस फोन में एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप भी नजर आता है। इसके अलावा फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।
जानकारी के लिए बता देते है कि Realme GT 7 और Realme GT 7T स्मार्टफोन्स को मॉडल नंबर RMX5061 और RMX5085 के तौर पर हाल ही में BIS पर देखा गया है। यहाँ से जानकारी मिलती है कि फोन्स में 8GB की रैम और NFC कनेक्टिविटी ऑप्शन भी मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: Vivo V50 Elite की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन आ रहा अगला धुरंधर स्मार्टफोन, देखें कैसा होगा और क्या होगी कीमत