भारत में लॉन्च हुए realme GT 2 Pro और realme 9 4G, ट्रिपल कैमरा और स्नैपड्रैगन चिपसेट से हैं लैस

Updated on 07-Apr-2022
HIGHLIGHTS

realme GT 2 Pro हुआ भारत में लॉन्च

realme GT 2 Pro के साथ ही realme 9 4G हुआ लॉन्च

Flipkart पर सेल में आएगा realme GT 2 Pro

रियलमी (realme) ने भारत में आज GT 2 Pro, Realme 9 4G, Realme Buds Air 3, Realme Book Prime, और Realme Smart TV Stick डिवाइसेज़ को लॉन्च कर दिया है। बात करें Realme GT 2 Pro की तो यह कंपनी की ओर से नया फ्लैगशिप (flagship) डिवाइस है।

यह भी पढ़ें: Tata Neu हुआ लॉन्च! देखें कैसे हैं Tata के इस Super App के फीचर

realme GT 2 Pro Specs and Features

रियलमी GT 2 Pro (Realme GT 2 Pro) में 6.7 इंच की LTPO 2 AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 2K रेजोल्यूशन के साथ 120Hz एडाप्टिव रिफ्रेश रेट, 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस, गोरिला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन और बाईं ओर पंच होल के साथ आई है। पंच होल में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 30 FPS पर FHD विडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता के साथ आता है।

इसी बीच, फोन के बैक पर 50MP का प्राइमरी कैमरा (OIS), 50MP 150° अल्ट्रावाइड सेन्सर और 3MP 40x माइक्रोस्कोपिक शूटर दिया गया है। आप डिवाइस से 4K60 या 8K विडियो भी शूट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio का धमाका ऑफर, इस फोन को खरीदने पर मिलेंगे 7200 रुपये के बेनेफिट, देखें पूरी डील

फोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC द्वारा संचालित है जिसे LPDDR5 रैम, UFS 3.1 स्टोरेज और 5000mAh बैटरी का साथ दिया गया है और फोन को आप 65W चार्जर से चार्ज कर सकते हैं।

realme 9 4G Specs

realme 9 4G में 6.4 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है और यह FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आई है।  

फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जबकि बैक पर 108MP (HM6)+ 8MP अल्ट्रावाइड+ 2MP मैक्रो कैमरा मिल रहा है।

फोन स्नैपड्रैगन 680 सिलिकॉन चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे LPDDR4x रैम व UFS 2.2 स्टोरेज का साथ दिया गया है। डिवाइस में 4500mAh की बैटरी मिल रही है जो 33W चार्जिंग सपोर्ट करती है। दोनों ही फोंस एंडरोइड 12 (Android 12) पर आधारित Realme UI 3.0 पर काम करते हैं।

यह भी पढ़ें: भारत में 12 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च हो सकता है Xiaomi 12 Pro, Amazon पर किया जाएगा सेल

realme GT 2 Pro, realme 9 4G price and availability

Realme GT 2 Pro के 8+128GB वेरिएंट की कीमत Rs 49,999 है जबकि 12+256GB वेरिएंट को Rs 57,999 में पेश किया गया है। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी SBI और HDFC कार्ड व EMI ट्रांजेक्शन पर Rs 5000 का डिस्काउंट दे रही है। स्मार्टफोन की सेल 14 अप्रैल को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते थिएटर में नहीं OTT पर रिलीज़ हो रही हैं ये फिल्में और वेब सीरीज़…

Realme 9 4G के 6+128GB वेरिएंट की कीमत Rs 17,999 और 8+128GB की कीमत Rs 18,999 है। खास ऑफर के तहत पहली सेल में HDFC कार्ड व EMI से ख़रीदारी पर Rs 2000 का डिस्काउंट मिलेगा। डिवाइस की पहली सेल 12 अप्रैल को दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

दोनों फोंस की सेल फ्लिपकार्ट (Flipkart) और रियलमी स्टोर्स (realme stores) पर शुरू होगी।  

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :