Realme C85 5G भारत में लॉन्च, 7000mAh बैटरी और मिलिट्री-ग्रेड मजबूती वाला ‘बाहुबली’ फोन, जानें कीमत और बाकी डिटेल्स

Updated on 28-Nov-2025

क्या आप एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो न सिर्फ दिखने में स्टाइलिश हो, बल्कि इतना मजबूत हो कि पानी में गिरने या हाथ से छूटने पर भी उसका बाल भी बांका न हो? Realme ने आपकी सुन ली है. कंपनी ने आज भारत में अपना नया ‘Realme C85 5G’ लॉन्च कर दिया है, और यह फोन किसी ‘बाहुबली’ से कम नहीं है.

Realme C85 5G में 7000mAh की दमदार बैटरी है. कंपनी का दावा है कि इसकी मजबूती इतनी है कि इसने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तक अपने नाम कर लिया है. 15,000 रुपये की रेंज में IP69 रेटिंग और 144Hz डिस्प्ले लाकर Realme ने बजट मार्केट में तहलका मचा दिया है. आइए, इस ‘टफ और दमदार’ फोन के बारे में सबकुछ जानते हैं.

Realme C85 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी ड्यूरेबिलिटी है. Realme C85 5G को IP69 Pro की रेटिंग मिली है, जो आमतौर पर महंगे फ्लैगशिप या रग्ड फोन्स में ही देखने को मिलती है. इसका मतलब है कि यह धूल और पानी के साथ-साथ हाई-प्रेशर पानी और भाप (steam) को भी झेल सकता है. कंपनी का दावा है कि यह 2 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी नहीं टूटेगा क्योंकि इसे मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस (MIL-STD 810H) सर्टिफिकेशन मिला है.

इतना ही नहीं, Realme ने इस डिवाइस की ड्यूरेबिलिटी को साबित करने के लिए एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है – “एक साथ सबसे ज्यादा लोगों द्वारा मोबाइल फोन वॉटर रेजिस्टेंस टेस्ट करने का.” यह फोन 85 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान और 36 तरह के लिक्विड्स को भी झेल सकता है.

Realme C85 5G में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. कंपनी का वादा है कि यह सामान्य इस्तेमाल पर आसानी से 2 दिन तक चल सकती है. इसे चार्ज करने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. अगर आपके किसी दूसरे डिवाइस की बैटरी खत्म हो जाए, तो आप इस फोन से उसे रिवर्स चार्ज भी कर सकते हैं.

स्क्रीन और प्रोसेसर डिटेल्स

डिस्प्ले की बात करें तो, इसमें 6.8-इंच की HD+ LCD स्क्रीन है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इस कीमत पर इतना हाई रिफ्रेश रेट मिलना गेमर्स और मल्टीमीडिया लवर्स के लिए एक बड़ी बात है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है, जिससे धूप में भी स्क्रीन साफ दिखेगी.

फोन में MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर लगा है, जिसे ठंडा रखने के लिए 5300+ mm² का VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है. यह Android 15 पर आधारित realme UI 6.0 पर चलता है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो पीछे की तरफ Sony IMX852 सेंसर वाला 50MP का कैमरा है, जबकि सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें सिंगल स्पीकर है, लेकिन 400% अल्ट्रा वॉल्यूम मोड के साथ आता है, जो इसे काफी लाउड बनाता है.

Realme C85 5G की कीमत और उपलब्धता

Realme C85 5G दो रंगों पैरट पर्पल और पीकॉक ग्रीन में उपलब्ध है. इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 15,499 रुपये रखी गई है. जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है. इसके अलावा, ऑनलाइन एक्सचेंज पर 3,000 रुपये का बंप अप ऑफर और 3 महीने की नो-कॉस्ट EMI भी मिल रही है. आप इसे अभी realme.com, Flipkart और नजदीकी दुकानों से खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: हो गया खुलासा, भारत में इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 15R, साथ में ये प्रोडक्ट भी होगा पेश, जानें सभी डिटेल्स

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :