कंपनी ने लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजे हैं, यह लॉन्च इवेंट 28 अगस्त को होगा।
Realme जल्द ही अपना Realme 2 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। कई लीक्स और रुमर्स आने के कहा जा सकता है कि डिवाइस को कब पेश किया जाएगा। कंपनी ने लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजे हैं, यह लॉन्च इवेंट 28 अगस्त को होगा। कंपनी ने इन्वाइट में केवल स्मार्टफोन के नाम का उल्लेख ही नहीं किया है, बल्कि यह भी बताया गया है कि डिवाइस में नौच डिस्प्ले मौजूद होगी।
मीडिया इन्वाइट में स्मार्टफोन के बारे में किसी अन्य जानकारी का पता नहीं चला है। हालांकि, कंपनी ने अनजाने में अपनी वेबसाइट पर डिवाइस की तस्वीर अपलोड की थी जिसे बाद में हटा लिया गया। तस्वीर को देख कर कहा जा सकता है कि Realme 2 में डुअल-रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। इसके अलावा, Realme 2 के बैक पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा।
Realme 2 अपने पिछले फोन और OPPO F7 Diamond Black एडिशन जैसे डिज़ाइन के साथ आ सकता है। फोन को ब्लैक और ब्लू रंगों में देखा गया था।रिपोर्ट के अनुसार, यह स्मार्टफोन 6.23 इंच की FHD+ डिस्प्ले और मीडियाटेक हेलियो P60 के साथ आएगा तथा इसके बैक पर 16 और 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मौजूद होगा।