Realme ने भारत में अपना दूसरा स्मार्टफोन Realme 2 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में शुमार नए फीचर्स में फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप शामिल हैं। Realme ने इवेंट के दौरान एक नए स्मार्टफोन को सितम्बर में लॉन्च किए जाने के संकेत दिए थे, और बाद में ट्वीट के माध्यम से Realme 2 Pro की पुष्टि भी की। और अब स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख भी सामने आती दिख रही है।
Realme इंडिया के CEO Madhav Sheth ने हाल ही में मोबाइल इंडियन को बताया, कि Realme 2 Pro को एक महीने के अन्दर लॉन्च किया जाएगा, जो 28 सितम्बर की ओर संकेत करता है। रिपोर्ट के अनुसार, यह भी जानकारी मिली है कि इस स्मार्टफोन की कीमत Realme 1 से ज्यादा होगी लेकिन 20,000 रूपये से कम होगी, इसके अलावा स्मार्टफोन को बेस्ट प्रोसेसर और डिज़ाइन के साथ पेश किया जाएगा।
स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन कीमत के अंदाज़े को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि Realme 2 के प्रोसेसर की तुलना में स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 636 या स्नैपड्रैगन 660 से लैस हो सकता है। इसके अलावा डिवाइस के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस होने की संभावना है। स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिवली लॉन्च किया जा सकता है।
इसके अलावा कंपनी के CEO ने यह भी पुष्टि की है कि Realme स्मार्टफोंस को एंड्राइड 9 पाई पर अपडेट किया जाएगा जो कि ColorOS 5.2 पर आधारित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि Realme 2 को अगले साल की शुरुआत में यह नया अपडेट दिया जा सकता है।
बात करें Realme 2 की, तो इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की डिस्प्ले मौजूद है। डिस्प्ले के टॉप पर ट्रेंडिंग नौच मौजूद है। इस स्मार्टफोन के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है जबकि Realme 1 में फिंगरप्रिंट सेंसर को शामिल नहीं किया गया था। इसके अलवा पिछले फोन की तरह इस डिवाइस को भी बैक पर डायमंड-कट डिज़ाइन दिया गया है। डिवाइस को कोर्निंग गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।