realme ने realme 15X 5G को लॉन्च कर दिया है. यह भारत में कंपनी की realme 15 सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन है. इसमें 6.8-इंच की HD+ 144Hz LCD स्क्रीन है, यह नए MediaTek Dimensity 6300 SoC द्वारा पावर्ड है, जिसमें 8GB RAM के साथ 10GB तक डायनामिक RAM एक्सपेंशन है.
फोन Android 15 पर आधारित realme UI 6.0 पर चलता है. कंपनी ने Android वर्जन अपडेट की 2 जनरेशन का वादा किया है. इसमें 50MP का रियर कैमरा और 50MP का फ्रंट कैमरा है. आइए आपको realme 15X 5G की कीमत और बाकी फीचर्स के बारे में डिटेल्स से बताते हैं.
तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं कीमत की. realme 15X 5G तीन वैरिएंट्स में आता है. इसका बेस वैरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. जिसकी कीमत 16,999 रुपये रखी गई है. जबकि इसके दूसरे वैरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. जिसकी कीमत 17,999 रुपये है. इसके टॉप मॉडल में 8GB रैम और 256GB का स्टोरेज है, जिसकी कीमत 19,999 रुपये है.
यह फोन एक्वा ब्लू, मरीन ब्लू, और मरून रेड जैसे खूबसूरत रंगों में मिलेगा. इसकी बिक्री आज यानी 1 अक्टूबर से ही Flipkart, realme.com और सभी ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू हो गई है.
1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर के बीच, आपको कुछ खास लॉन्च ऑफर्स भी मिलेंगे. Flipkart और realme.com पर, आपको 1,000 रुपये का बैंक ऑफर या 3,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI की सुविधा मिलेगी. वहीं, ऑफलाइन स्टोर्स पर UPI पेमेंट पर 1,000 रुपये की छूट है.
realme 15X 5G में 6.8-इंच की बड़ी HD+ LCD स्क्रीन है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. यह गेमिंग और स्क्रॉलिंग को बेहद स्मूथ बना देती है. फोन में नया MediaTek Dimensity 6300 SoC प्रोसेसर है.
इस फोन का एक बड़ा हाईलाइट इसका कैमरा है. इसमें Sony IMX882 सेंसर वाला 50MP का रियर कैमरा है. लेकिन सबसे बड़ा अपग्रेड है इसका 50MP का फ्रंट कैमरा, जो इस सेगमेंट में पहली बार है.
फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी है, जो आसानी से दो दिन तक चल सकती है. यह 60W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, और अच्छी बात यह है कि बॉक्स में 80W का एडॉप्टर दिया गया है. इसमें IP68 + IP69 की डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिली है, और यह मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन (MIL-STD 810H) के साथ भी आता है.
यह भी पढ़ें: iPhone 17 के बाद अब Android की बारी, अक्टूबर में लॉन्च होंगे ये 6 धमाकेदार फ्लैगशिप फोन, देख लें पूरी लिस्ट