Realme 14T launch in India set for april 25 key features confirmed
ऐसा लगता है कि Realme का रुकने का इरादा नहीं है क्योंकि यह कंपनी भारत में ढेर सारे डिवाइसेज लॉन्च कर रही है, लेकिन यह हैरानी वाली बात नहीं है क्योंकि इसकी ट्रैटजी हमेशा से ही कई सेगमेंट्स में लोगों को कई ऑप्शंस देना है। अब, यह कंपनी भारतीय बाजार में एक और नया स्मार्टफोन Realme 14T पेश करने की तैयारी कर रही है। Realme 14 हाल ही में लॉन्च हुआ था और यह पहली बार होगा कि रियलमी अपनी T-सीरीज ब्रांडिंग के तहत एक फोन ला रही है।
रियलमी 14टी भारत में 25 अप्रैल को आ रहा है और आधिकारिक लॉन्च इवेंट से पहले ही इसके कुछ स्पेक्स की पुष्टि हो गई है। इसके अलावा, Realme 14T की भारत में कीमत और फीचर्स भी ऑनलाइन लीक हो गए हैं। ये रहीं उनकी डिटेल्स:
Realme 14T भारत में 8GB + 128GB मॉडल के लिए 17,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर आने की उम्मीद है। इसके 256GB मॉडल की कीमत 19,999 रुपए रखी जा सकती है। सूत्रों से यह भी पता चला है कि कंपनी इस फोन पर लॉन्च ऑफर के तहत 1000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर भी देगी।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M56 के लॉन्च होते ही सस्ता हुआ Galaxy M35, इस जगह मिल रहा कौड़ियों के दाम
रियलमी 14टी में एक AMOLED डिस्प्ले 2100 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ दी जाएगी। कंपनी ने स्क्रीन साइज़ का खुलासा नहीं किया है, लेकिन लीक्स के अनुसार इसमें 6.6-इंच 120Hz पैनल हो सकता है। यह एक मिड-रेंज फोन है, लेकिन इसमें IP69 रेटिंग मिलेगी, जिसे हमने अब तक कम कीमत वाले फोन्स में नहीं देखा है।
इस डिवाइस में एक 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। इस फोन के लॉन्च के साथ कंपनी वादा कर रही है कि यूजर्स 54.3 घंटों तक की कॉल्स, 17.2 घंटों का यूट्यूब प्लेबैक, 12.5 घंटों का इंस्टाग्राम युसेज और 12.5 घंटों की गेमिंग मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।
टीज़रों से यह पता चला है कि इस डिवाइस में डुअल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP सेंसर मिलेगा। दूसरे सेंसर को लेकर अब तक जानकारी नहीं मिली है। लीक्स की मानें तो, Realme 14T एक मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके अलावा यह लेटेस्ट एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।
यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 के रिलीज से पहले OTT पर देख डालिए अक्षय कुमार की ये 5 दमदार फिल्में, बन जाएंगे जबरा फैन