Razer Phone की दूसरी पीढ़ी के फोन के बारे में जानकारी तो सामने आ गई है लेकिन इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर इस डिवाइस को कब लॉन्च किया जायेगा, और न ही इसकी अन्य डिटेल्स सामने आई हैं।
Razer एक रिपोर्ट के अपनी दूसरी पीढ़ी के Razer Phone पर काम कर रहा है, आपको बता दें कि कंपनी की अभी हाल ही में आई अर्निंग की रिपोर्ट में ऐसा सामने आया है, इस खबर को 9to5Google के द्वारा हमारे सामने रखा गया है।
हालाँकि इस जानकारी के अलावा कि Razer अपनी दूसरी पीढ़ी के Razer Phone पर काम कर रहा है, कोई दूसरी जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा कंपनी ने अभी तक अपने पुराने Razer Phone या ऐसा भी कह सकते हैं कि ओरिजिनल Razer Phone के आखिर कितने यूनिट सेल हुए हैं। हालाँकि इतना जरुर है कि कंपनी ने इस डिवाइस के कुछ अच्छे खासे यूनिट्स को सेल किया है।
दूसरी पीढ़ी के दूसरे Razer Phone को लेकर भी जानकारी सामने आ रही है कि यह अब तक के सबसे ताकतवर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। अगर हम Razer Phone की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इसे हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स के साथ कुछ बढ़िया फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया था, इसमें आपको डेस्कटॉप गेमिंग तकनीकी भी मिल रही थी। इस डिवाइस को कंपनी की ओर से 5.72-इंच की शार्प IGZO स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया था, जिसकी स्क्रीन रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल थी।
इस डिवाइस को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 835 के साथ लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस में आपको एक 8GB रैम मिल रही है, इसके अलावा इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी आपको मिल रही है। इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 2TB तक बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एक ड्यूल-12-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है।