POCO M8 5G to launch soon in india launch date and specifications
अगर आप जनवरी 2026 में एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदने पर विचार कर रहे हैं जो आपके बजट में तो आए लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी, सबसे दमदार और बेहतरीन स्पेक्स से भी लैस होना चाहिए, तो POCO का आने वाला फोन Poco M8 आपको अपनी लिस्ट में अभी से रख लेना चाहिए। कंपनी ने इसकी लॉन्च से पहले ही Flipkart पर एक माइक्रोसाइट के माध्यम से इस फोन को लेकर बड़ी से बड़ी जानकारी दे दी है। इस जानकारी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि डिजाइन के मामले में POCO का यह फोन दमदार होने वाला है, इसके अलावा इस फोन में सबसे बेहतरीन कैमरा के साथ AI फीचर्स का समावेश फोन को ज्यादा बेहतर बना रहा है। जानकारी के लिए बता देते हैं कि Poco M8 भारत में 8 जनवरी 2026 को लॉन्च होने जा रहा है, हालांकि, POCO के इस फोन के लॉन्च से पहले ही इसके बारे में चर्चाओं का बाजार गर्म होना शुरू हो गया है।
अगर आप इस फोन को अपनी लिस्ट में रख रहे हैं तो आपको इससे जुड़ी इन 5 बातों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। POCO M8 को अगर आप खरीदने का विचार बनाते हैं तो यह 5 बिन्दु आपके दिमाग में रहने वाले हैं और आपकी इस फोन को खरीदने में मदद करने वाले हैं।
डिजाइन की बात करें तो Poco M8 खुद को भीड़ से अलग करने वाले सभी गुण रखता है। फोन का बैक पैनल डुअल-टोन फिनिश के साथ आएगा, जिसमें किनारों पर कार्बन-फाइबर जैसा पैटर्न और बीच में सॉलिड ग्रे फिनिश देखने को मिल रही है। यह डिजाइन फोन को हाथ में पकड़ते ही प्रीमियम फील देता है, जो आमतौर पर इस प्राइस रेंज में कम ही देखने को मिलता है?
कैमरे की बात करें तो Poco M8 में 50MP का ड्यूल AI रियर कैमरा मिलने वाला है, जो 2x इन-सेंसर ज़ूम को सपोर्ट करता है। खास बात यह है कि यह कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकता है, ऐसा कहा जा सकता है कि इस सेगमेंट में कम ही फोन्स में यह देखने को मिलता है। फ्रंट की बात करें तो इसमें 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो वीडियो कॉलिंग और सोशल मीडिया के लिए अच्छा साबित हो सकता है। इस फोन के साथ अगर आप वीडियो शूटिंग या सोशल मीडिया कंटेंट बनाते हैं, तो यह फोन आपकी जरूरतें अच्छे से पूरी कर सकता है। इसका मतलब है कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार POCO के इस फोन का कैमरा दमदार होने वाला है।
Poco M8 की डिजाइन और कैमरा के बाद एक अन्य ताकत इसका AI फीचर्स से लैस होना है। फोन में AI Magic Eraser Pro दिया गया है, जिससे फोटो से अनचाहे लोग या ऑब्जेक्ट हटाए जा सकते हैं। इसके अलावा AI Sky Replacement से आसमान को बेहतर बनाया जा सकता है और AI Reflection Remover की मदद से कांच या शीशे की रिफ्लेक्शन हटाई जा सकती है। मतलब, बिना किसी अलग ऐप के ही फोन में फोटो एडिटिंग के काम आसानी से हो जाएंगे।
डिस्प्ले को लेकर भी POCO ने बड़ा दांव खेला है। Poco M8 में 3D-curved OLED डिस्प्ले मिलने की पुष्टि हो चुकी है, जो न सिर्फ देखने में शानदार लगता है बल्कि यूजर एक्सपीरियंस को भी काफी बेहतर बनाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो फोन में Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर, 5,520mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है। हालांकि इन फीचर्स की आधिकारिक पुष्टि लॉन्च के दिन ही हो सकती है, अभी के लिए इन सभी फीचर्स को जो Flipkart और कंपनी के अलावा कहीं अन्य लीक से सामने आ रहे हैं चुटकी में नमक की तरह ही समझें जाने चाहिए।
कुल मिलाकर, Poco M8 उन यूजर्स के लिए एक दमदार मोबाइल ऑप्शन हो सकता है, जो जनवरी 2026 में नया फोन लेने की सोच रहे हैं और जो लोग कैमरा कैमरा, डिस्प्ले, AI फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन को प्राथमिकता देते हैं।
यह भी पढ़ें: PAN Card हो गया बंद? जानिए वजह और फिर से एक्टिवेट करने का तरीका