Poco F7 5G launch date and key specs revealed
POCO ने आखिरकार अपने बेहद इंतज़ार किए जाने वाले स्मार्टफोन POCO F7 की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। टीज़र के अनुसार इसका लिमिटेड एडिशन वेरिएंट दिखने में Redmi Turbo 4 Pro से अलग है, हालांकि स्पेसिफिकेशन्स लगभग एक जैसे बताए जा रहे हैं। यह दमदार फोन 24 जून को भारत और ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। इसकी लॉन्चिंग इंडिया के साथ-साथ ग्लोबली भी है इसलिए भारत में इसे शाम 5:30 बजे रिलीज़ किया जाएगा। यहां हम आपको इस फोन के 5 सबसे खास संभावित फीचर्स बताने जा रहे हैं, जो इसे भारत के स्मार्टफोन बाजार में एक मजबूत दावेदार बना सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इनमें से कुछ फीचर्स की पुष्टि भी हो चुकी है।
POCO F7 भारतीय वर्जन में 7550mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी के साथ आएगा, जो देश में किसी भी स्मार्टफोन में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी बताई जा रही है। कंपनी का दावा है कि 1600 चार्जिंग साइकल्स के बाद भी बैटरी 80% तक हेल्दी रहेगी। इसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग और 22.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।
फोन में 6.83 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन सपोर्ट और 3840Hz PWM डिमिंग जैसे एडवांस फीचर्स से लैस है। यह न केवल स्मूद एक्सपीरियंस देगा, बल्कि आंखों की सुरक्षा का भी ध्यान रखेगा। 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस इसे आउटडोर में भी शानदार विजिबिलिटी देगी।
यह भी पढ़ें: धड़ाम से गिरी Samsung लेटेस्ट फोन की कीमत, हो गया हजारों रुपए सस्ता, बेसुध बरस रहे ऑफर्स
फोन में नया Snapdragon 8s Gen 4 (4nm) चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जिसकी क्लॉक स्पीड 3.2GHz तक होगी। ग्राफिक्स के लिए Adreno 825 GPU दिया गया है। यह गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए एक शानदार प्रोसेसर माना जा रहा है।
POCO F7 में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो Sony के LYT-600 सेंसर के साथ आता है। इसमें OIS और EIS दोनों शामिल हैं। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 20MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह फोन 4K 60fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।
फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर्स, IP68 रेटिंग (डस्ट और वाटरप्रूफ), NFC, इंफ्रारेड सेंसर, और लेटेस्ट Android 15 पर आधारित Xiaomi HyperOS 2 का सपोर्ट मिल सकता। कनेक्टिविटी में भी यह फुल-पैक्ड होने की संभावना है।
POCO F7 की भारत में कीमत 30,000 रुपए से 35,000 रुपए के बीच हो सकती है। यह फोन केवल Flipkart पर उपलब्ध होगा और इसके साथ लॉन्च ऑफर्स भी दिए जाने की उम्मीद है।
क्या आप POCO F7 का इंतज़ार कर रहे हैं? आपको इसका कौन सा फीचर सबसे ज़्यादा पसंद आया?
यह भी पढ़ें: Cooler में डाल दो ये 5 रुपये वाली चीज, AC भी हो जाएगा फेल, निकालना पड़ जाएगा मोटा कंबल