Xiaomi ने आज भारत में अपना नया सब-ब्रांड लॉन्च कर दिया है, इस ब्रांड के तहत कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन POCO F1 लॉन्च किया है। हालाँकि एक नया ब्रांड होने के बाद भी यह Xiaomi परिवार का ही एक हिस्सा होने वाला है।
Xiaomi POCO F1 स्मार्टफोन को Rs 20,999 की शुरूआती कीमत में लॉन्च कर दिया गया है, और इसमें कई रैम और स्टोरेज वैरिएंट देखे जा सकते हैं। आपको बता दें कि इस डिवाइस में अधिकतम रैम 8GB तक की है, और स्टोरेज की अगर बात करें तो यह 256GB तक जाती है। कंपनी ने डिवाइस के बेस वैरिएंट को Rs 20,999 की कीमत में लॉन्च किया है, इसके अलावा इसके मिड-रेंज वैरिएंट को कंपनी की ओर से Rs 23,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसके टॉप-एंड वैरिएंट को कंपनी की ओर से Rs 28,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा कंपनी ने एक स्पेशल अर्मोरेड एडिशन की भी घोषणा की है, जो Kevlar बैक पैनल के साथ आती है। इस डिवाइस को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, इस वैरिएंट की कीमत Rs 29,999 है।
फोन को 29 अगस्त से फ्लिप्कार्ट और मी.कॉम के माध्यम से ख़रीदा जा सकता है। इसके अलावा इस डिवाइस को खरीदने वाले लोगों को HDFC का क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर Rs 1,000 का डिस्काउंट पहली सेल में मिलने वाला है। यह डिस्काउंट आपको फोन के सभी मॉडल्स पर मिलेगा। इसके अलावा आप रिलायंस जियो की ओर से लगभग Rs 8,000 का लाभ उठा सकते हैं, इसके अलावा आपको लगभग 6TB तक फ्री डाटा दिया जा रहा है। फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा इसमें 6GB या 8GB की रैम भी मौजदू है। इसकी स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 64GB और 256GB तक की स्टोरेज मिल रही है।
इस डिवाइस में मौजूद एक हाई-एंड चिपसेट के अलावा अन्य स्पेक्स की बात करें तो आपको बता दें कि इसमें आपको एक 12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, यह कैमरा AI क्षमता से भी लैस है। साथ ही फोन में एक 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। फोन में एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। जो क्वालकॉम की क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।
फोन एक 6.18-इंच की एक FHD+ 18.7:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन मिल रही है, इसके अलावा इसमें एक नौच भी दिया गया है। फोन में आपको एक हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट भी मिल रहे हैं। इसके अलावा यह डिवाइस ड्यूल-VoLTE सपोर्ट से भी लैस है।