पेटीएम यूज़र को इन स्मार्टफोंस पर Rs 9,000 का कैशबैक मिल सकता है. Yes बैंक क्रेडिट कार्ड यूज़र्स भी Rs 6,000 रुपए का कैशबैक पा सकते हैं. यह स्मार्टफोंस ग्लास बैक के साथ आता है जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है.
Apple के iPhone 8 और iPhone 8 Plus स्मार्टफोंस कुछ ही हफ़्तों पहले कई ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म पर अलग-अलग ऑफर्स के साथ लॉन्च हुए थे. शुरुआती डील्स के बाद, अब पेटीएम इन स्मार्टफोंस पर Rs 15,000 तक का कैशबैक दे रहा है. पेटीएम iPhone 8 और iPhone 8 Plus पर Rs 9,000 का फ्लैट कैशबैक दे रहा है और अगर ग्राहक Yes बैंक के क्रेडिट कार्ड के साथ पेमेंट करते हैं तो उन्हें Rs 6000 का अतिरिक्त कैशबैक भी मिल रहा है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
यह ऑफर केवल पेटीएम की वेबसाइ या मोबाइल ऐप पर ही मौजूद है. यूज़र्स बिना Yes बैंक के क्रेडिट कार्ड द्वारा भी यह स्मार्टफोंस खरीद सकते हैं लेकिन उन्हें Rs 6,000 का अतिरिक्त कैशबैक नहीं मिलेगा. दोनों ऑफर्स को मिलाकर कुल कैशबैक Rs 15,000 का हो रहा है. Yes बैंक के क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा Rs 6,000 का कैशबैक 20 नवम्बर से पहले यूज़र्स के पेटीएम वॉलेट में आ जाएगा, वहीं Rs 9,000 का कैशबैक खरीदारी के 24 घंटों में ही यूज़र्स को मिल जाएगा.
पेटीएम पर, iPhone 8 के 64GB वेरिएंट की कीमत Rs 61,700 है जो Rs 9,000 के कैशबैक के बाद Rs 52,700 हो जाती है. इसके अलावा, iPhone 8 Plus के 64GB वेरिएंट की कीमत Rs 70,195 है जो पेटीएम के Rs 9,000 कैशबैक ऑफर के बाद Rs 61,195 हो जाती है.
पेटीएम पर, iPhone 8 और iPhone 8 Plus के 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः Rs 74,870 और Rs 85,749 है. ग्राहक इन iPhones को Rs 9,000 कैशबैक के बाद Rs 65,870 और Rs 76,749 की कीमत में खरीद सकते हैं. अगर आप Yes बैंक क्रेडिट कार्ड यूज़र हैं तो आप Rs 6,000 का कैशबैक भी पा सकते हैं.