यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी पैनासोनिक ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन P66 मेगा पेश किया है. कंपनी ने भारतीय बाज़ार में अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 7,990 रखी है. इस हैंडसेट की सबसे अहम खासियत 21 क्षेत्रीय भाषाओं के लिए सपोर्ट है.
पैनासोनिक P66 मेगा स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही पैनासोनिक P66 मेगा स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा जिसके ऊपर पैनासोनिक आइकन यूआई का इस्तेमाल किया गया है. यह स्मार्टफ़ोन 3200mAh की बैटरी से लैस है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3G, GPS, A-GPS, वाई-फाई 802.11 B/G/N, वाई-फाई हॉटस्पॉट, FM रेडियो, ब्लूटूथ 2.1 और माइक्रो-USB फ़ीचर्स मौजूद है. इसका डाइमेंशन 142.5×70.9×8.4mm है.
यह इलेक्ट्रॉनिक ब्लू, रोज़ गोल्ड और रूसेट ब्राउन कलर वेरिएंट में मिलेगा. स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 व बैकपैनल पर असाही ड्रैगनट्रेल ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है.