नए स्नैपड्रैगन 670 से लैस OPPO R17 हुआ लॉन्च

Updated on 24-Aug-2018
HIGHLIGHTS

OPPO R17 के बैक पर ग्रेडिएंट डिज़ाइन दिया गया है जो कई रंगों जैसे स्ट्रीमर ब्लू, नीयन वायलेट और फोगी ग्रेडिएंट में आता है।

OPPO ने अपना मिड-रेंज फ्लैगशिप R17 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। OPPO R17 को शंघाई, चीन में R17 Pro के साथ दिखाया गया था। OPPO R17 में 6.4 इंच की वॉटर ड्राप डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन रेश्यो 91.5% है और इसे कोर्निंग गोरिला ग्लास 6 प्रोटेक्शन दिया गया है। डिवाइस के टॉप पर नौच मौजूद है, जहां सेल्फी कैमरा को जगह दी गई है। डिवाइस के चारों ओर पतले बेज़ेल्स मौजूद हैं। R17 के बैक पर ग्रेडिएंट डिज़ाइन दिया गया है जो कई रंगों जैसे स्ट्रीमर ब्लू, नीयन वायलेट और फोगी ग्रेडिएंट में आता है। 

OPPO R17 की स्पेसिफिकेशन

OPPO R17 की स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करें तो यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 चिपसेट से लैस है। R17 पहला ऐसा मॉडल है जो स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर के साथ आता है। क्वालकॉम ने इस महीने की शुरुआत में ही स्नैपड्रैगन 670 चिपसेट की घोषणा की थी और गीकबेंच के रेकॉर्ड्स के अनुसार यह काफी हद तक स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के समान है, लेकिन कम पॉवरफुल है। स्नैपड्रैगन 670 एक 10nm चिपसेट है। यह चिपसेट एड्रेनो 615 GPU के साथ आता है। R17 दो रैम वेरिएन्ट्स में आता है, इसके एक वेरिएंट में 6GB और 8GB रैम मौजूद है दोनों ही वेरिएन्ट्स में 128GB  इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधिरत ColorOS 5.2 पर काम करता है तथा 3500mAh की बैटरी से लैस है जो VOOC फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है।इसका अलावा, OPPO R17 नई लाइट सेंसिटिव फिंगरप्रिंट तकनीक के साथ आता है जो कि फोन की डिस्प्ले के अन्दर है। 

ऑप्टिक्स

कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 25MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, कैमरा 8 मॉडल्स के साथ आता है और ब्यूटी इफेक्ट्स का रियल-टाइम व्यू सपोर्ट करता है। कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ पेश किया गया है। रियर पैनल की बात करें तो यहां 21MP और 8MP के दो सेंसर मौजूद हैं। रियर कैमरा भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आता है। 

कीमत

कीमत की बात करें तो 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 3199 yuan ($465) है, वहीं 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 3499 yuan ($508) रखी गई है। डिवाइस का फोग लाइट ग्रेडिएंट कलर 8GB + 128GB विकल्प में उपलब्ध है जिसे 3599 yuan (~$523) की कीमत में खरीदा जा सकता है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :