स्मार्टफोन बाजार में अभी अभी Redmi ने अपने नए Note Series के फोन को लॉन्च कर दिया है, इस फोन के लॉन्च के साथ ही बाजार में एक नई तरह की हलचल मच गई है। इसी के साथ Oppo ने भी इंडिया में अपने नए फोन के लॉन्च को लेकर हिंट देना शुरू कर दिया है, जानकारी आ रही है कि Oppo India के बाजार में अपनी Oppo K15 Series के फोन्स को जल्द ही लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने इस फोन सीरीज और इसके फोन्स की जानकारी को टीज करना शुरू कर दिया है। जानकारी के लिए बताते चलें कि Oppo K15 Series कंपनी की Oppo K13 Series की ही पीढ़ी के तौर पर लॉन्च की जाने वाली है। Flipkart पर तो फोन सीरीज को लेकर एक पेज को भी लाइव कर दिया गया है।
28 जनवरी को Oppo की ओर से नई K Series को लेकर हिंट तो दे दिया है, लेकिन न तो फोन का नाम बताया और न ही लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी दी है। इसके बावजूद इंटरनेट पर चल रही खबरें और इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि यह नया फोन Oppo K15 सीरीज़ का हिस्सा हो सकता है।
Oppo के पुराने लॉन्च पैटर्न को देखें तो कंपनी अक्सर एक ही सीरीज़ में दो मॉडल लॉन्च करती आई है। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार Oppo K15 के साथ एक बजट-फ्रेंडली Oppo K15x को भी कंपनी की ओर से लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस रणनीति के तहत अलग-अलग प्राइस सेगमेंट के यूजर्स को टारगेट कर सकती है, ऐसा ही कुछ कंपनी ने अपनी पिछली यानि Oppo K13 Series के साथ भी किया था।
Oppo ने Flipkart पर नई K-Series के लिए एक डेडिकेटेड पेज लाइव कर दिया है। इसका मतलब है कि फोन ऑनलाइन सेल के लिए Flipkart पर उपलब्ध कराया जाने वाला है। Flipkart पेज से फोन के डिजाइन की भी जानकारी सामने आ रही है। फोन को कंपनी एक पिल-शेप वाले डुअल रियर कैमरा मॉड्यूल और LED फ्लैश के साथ लॉन्च कर सकती है, इस डिजाइन को आप Flipkart की माइक्रोसाइट पर देख सकते हैं।
आगामी Oppo K15 फोन में फ्लैट बैक और फ्लैट साइड्स Flikart पर नजर आ रहे हैं। अगर इस डिजाइन को देखा जाए तो इस समय मिड-रेंज स्मार्टफोन्स में यह काफी ट्रेंड में है। अगर पहले नजर इस फोन पर पड़ रही है तो यह कहीं कहीं लेटेस्ट iPhone जैसा लुक और फ़ील दे रहा है। कुल मिलाकर, फोन का लुक सिंपल तो है लेकिन यह इसके बाद भी प्रीमियम लग रहा है।
गौरतलब हो कि, Oppo K13 5G को भारत में अप्रैल 2025 में लॉन्च किया गया था। फोन को इंडिया के बाजार में 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। इस फोन में 6.7-इंच का Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट भी थी। परफॉर्मेंस को देखा जाए तो फोन को कंपनी ने Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर पर लॉन्च किया था, और फोन में एक 7,000mAh बैटरी भी रखी गई थी, इस बैटरी के साथ कंपनी ने 80W की चार्जिंग सपोर्ट भी दी थी।
इसके अलावा, कंपनी ने अपने Oppo K13x को कुछ समय के बाद लॉन्च किया था, इस फोन की कीमत 11,999 रुपये के आसपास थी, इस फोन के स्पेक्स को देखा जाए तो इसमें ग्राहकों को 6.67-इंच LCD डिस्प्ले, Dimensity 6300 चिपसेट और 6,000mAh बैटरी मिली थी। अब देखना होगा कि आधिकारिक तौर पर कंपनी Oppo K15 Series के फोन्स को कब तक लॉन्च करती है, किस प्राइस में लॉन्च करती है और किन स्पेक्स के साथ लॉन्च करती है।
अगर Oppo अपनी अपनी पुरानी ही रणनीति को यहाँ भी दोहराता है तो Oppo K15 सीरीज़ में भी पिछली फोन सीरीज के जैसे ही दमदार बैटरी, फास्ट चार्जिंग और बेहतर परफॉर्मेंस सपोर्ट मिल सकती है। Flipkart पेज और टीज़र के बाद अब माना जा रहा है कि Oppo K15 सीरीज़ का भारत में लॉन्च किसी भी दिन हो सकता है। ऐसा भी माना जा रहा है कि लॉन्च से पहले पहले इस फोन सीरीज के स्पेक्स और प्राइस के अलावा अन्य कई डिटेल्स को सामने रखा जा सकता है।
नोट: दोनों इन्टर्नल इमेज काल्पनिक हैं!