OPPO K13 5G gets price drop under Rs 15000 on Flipkart Diwali Sale
बजट रेंज में दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं? तो OPPO K13 5G आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है. ओप्पो ने हमेशा ही यूज़र्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बजट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक कई बेहतरीन डिवाइस लॉन्च किए हैं. अब Amazon पर चल रहे खास ऑफर्स के चलते आप इस फोन को और भी कम कीमत में घर ला सकते हैं. फ्लैट डिस्काउंट के साथ-साथ यहां अच्छा खासा बैंक ऑफर और एक्सचेंज डील भी मिल रही है.
अमेज़न पर इस समय OPPO K13 स्मार्टफोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की असली कीमत 22,999 रुपए है, लेकिन 23% की सीधी छूट के बाद यह इ-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 17,625 रुपए में लिस्टेड है. इसके अलावा यहां आपको कुछ चुनिंदा बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर 1500 रुपए तक का बैंक डिस्काउंट भी मिल जाएगा. सभी डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स को मिलाकर ग्राहक इसे केवल 16,125 रुपए में खरीद सकते हैं. इससे आपकी लगभग 7000 रुपए तक की बचत होगी.
इतना ही नहीं, अमेज़न आपको अपना पुराना फोन देकर 16,700 रुपए तक की और बचत करने का भी मौक़ा दे रहा है. यह डील उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो एक बैलेंस्ड और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड फोन कम बजट में चाहते हैं.
इस फोन में 6.67-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 1080×2400 पिक्सल है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है. ओप्पो के इस हैंडसेट को पावर देने के लिए Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है. इसमें 8GB रैम के साथ 128GB 256GB तक स्टोरेज मौजूद हैं. यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 यूज़र इंटरफेस पर काम करता है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7000mAh की ड्यूरेबल बैटरी है. साथ ही इसमें 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है.
Oppo K13 5G में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर और स्टीरियो साउंड सपोर्ट जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. इसकी IP65 रेटिंग इसे पानी की छींटों और धूल से सुरक्षित बनाती है.
यह भी पढ़ें: मात्र 7,299 रुपए में Realme ने भारत में उतारा 6300mAh बैटरी वाला फोन, टॉप 5 फीचर देख खरीदने दौड़ेंगे