Oppo A5s के फुल स्पेक्स आए सामने, होगा इन स्पेक्स से लैस

Updated on 11-Mar-2019
HIGHLIGHTS

Oppo A5s को मीडियाटेक 12nm Helio P35 ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा और यह अलग-अलग रैम और स्टोरेज विकल्पों में आएगा।

Oppo ने पिछले महीने MWC 2019 के दौरान 10x lossless ज़ूम कैमरा टेक की घोषणा की थी। इवेंट के दौरान कम्पनी ने पुष्टि की थी कि 10x lossless zoom कैमरा सेटअप के साथ पहला फोन 2019 की दूसरी तिमाही तक लॉन्च किया जाएगा। अब नए लीक से संकेत मिल रहे हैं कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता नए मिड-रेंज स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है जो Oppo A5s के नाम से आएगा।

MSP के ज़रिए आए नए लीक के अनुसार, आगामी Oppo A5s की स्पेसिफिकेशंस के बारे में झलक दिखती है। Oppo A5s बेसिकली Oppo A7 स्मार्टफोन का एक वर्जन होगा। लीक हुई स्पेसिफिकेशंस से पता चलता है कि Oppo A5s एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा।

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Oppo A5s में 6.2 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी जाएगी जिसका रेज़ोल्यूशन 1520×720 पिक्सल है और यह 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक 12nm Helio P35 ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा जो चार ARM Cortex-A53 कोर्स के साथ 2.3 GHz पर क्लोक्ड होगा और IMG PowerVR GE8320 GPU के साथ आएगा। स्मार्टफोन को 2GB/3GB/4GB रैम और 32GB या 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। 

स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा जो f/2.0 अपर्चर के साथ आएगा और बैक पैनल पर 13 और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद होगा। यह Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, 4G LTE सपोर्ट करेगा।

स्मार्टफोन में एक एक्सलेरेशन सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, G-सेंसर, लाइट सेंसर और E-कम्पस मौजूद होगा। इसका मेजरमेंट 155.9×75.4×8.2mm होगा और यह 158 ग्राम वज़न में आएगा। Oppo A5s में 4230mAh की बैटरी दी जाएगी और डिवाइस के बैक पर एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। स्मार्टफोन को रेड, ब्लैक, गोल्ड और ग्रीन कलर के विकल्पों में पेश किया जा सकता है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

Redmi 7 मोबाइल फोन चीन में Redmi Note 7 Pro के साथ 18 मार्च को किया जा सकता है लॉन्च

Xiaomi Redmi Note 7 Pro vs Samsung Galaxy A50 vs Oppo F11 Pro: परफॉरमेंस की तुलना

 

 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :