मोबाइल निर्माता कंपनी वनप्लस ने जानकारी दी है कि अब उसके स्मार्टफ़ोन X को खरीदने के लिए इनवाइट की जरुरत नहीं होगी. अभी तक इस स्मार्टफ़ोन को लेने के लिए इनवाइट की जरुरत पड़ती थी. अब इस स्मार्टफ़ोन को लेना काफी आसान हो जाएगा. हालांकि, यह ऑफर फिलहाल भारत में लागू नहीं हुआ है, लेकिन भारत में भी बिना इनवाइट के इस हैंडसेट की बिक्री जल्द ही शुरू होगी.
आपको बता दें कि, वनप्लस के सह-संस्थापक कार्ल पे ने कंपनी के फोरम पर लिखा, "हम वनप्लस X को बिना इनवाइट के उपलब्ध कराने को लेकर बेहद ही उत्साहित हैं."
इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि, कंपनी हर लॉन्च के साथ ग्राहकों की मांग और उम्मीदों के बारे में बहुत कुछ सीख रही है. हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि इनवाइट सिस्टम कंपनी की रणनीति का अहम हिस्सा है. उन्होंने बताया कि वनप्लस 2 को लॉन्च के चार महीने बाद बिना इनवाइट के उपलब्ध कराया था. इस बार वनप्लस X को और भी कम समय में उपलब्ध कराया गया है.
जानकारी दे दें कि, नी वनप्लस ने भारत में स्मार्टफ़ोन X के दो वर्जन पेश किए थे. अगर वनप्लस X के दोनों अलग वैरिएंट्स की बात करें तो ग्लास वर्जन वनप्लस X ओनिक्स ब्लैकग्लास के साथ लॉन्च हुआ था इसकी कीमत Rs. 16,999 है और बता दें कि इसका वजन 138 ग्राम है. वहीँ इसके दूसरे वर्जन वनप्लस X सेरामिक की बात करें तो इसमें ज़िर्कोनिया का इस्तेमाल किया गया है और इसकी कीमत Rs. 22,999 है, इसका वजन केवल 160 ग्राम है.
अगर इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. यह डिस्प्ले AMOLED है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 3GB रैम से भी लैस है. इसमें एक हाइब्रिड ड्यूल सिम मौजूद है. वनप्लस एक्स स्मार्टफोन ऑक्सीजनओएस 2.1 पर चलेगा जो एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड है. यह स्मार्टफ़ोन 2.3GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 चिपसेट से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर ADAF के साथ और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. बता दें कि इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE सपोर्ट भी दिया गया है. वनप्लस X स्मार्टफ़ोन ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. यह स्मार्टफ़ोन 2525mAh की बैटरी से लैस है. कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें 4G LTE बैंड, वाई-फाई 802.11 B/G/N, एफएम रेडियो और माइक्रो-USB फ़ीचर मौजूद हैं.
इसे भी देखें: माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 650 स्मार्टफ़ोन की कीमत का हुआ खुलासा
इसे भी देखें: वीवो Y51L स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 11,980